टाउनशिप के अतिक्रमण पर कर्मचारियों, यूनियनें, आफिसर्स एसोसिएशन की एकता से राजनीतिक दल पीछे, प्रदर्शन के लिए संगठनों को किया आगे, बीएसपी कराएगा रिकॉर्डिंग
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई ने हड़कंप मचाया है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट एक्शन में है। वहीं, कब्जे की सियासत करने वालों को यह बात हजम नहीं हो रही है। इसलिए वे अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिए हैं। बुनियादी सुविधाओं के नाम पर बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग में सोमवार को फिर कुछ संगठनों द्वारा प्रदर्शन की तैयारी है। इसे लेकर बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के संगठन सचिव टी.जोगा ने कर्मचारियों को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ खुलकर सामने आने की अपील की है।
सूचनाजी.कॉम को जोगा राव ने बताया कि बीएसपी कर्मचारियों, यूनियनें और आफिसर्स एसोसिएशन की एकता के आगे राजनीतिक दल अब पीछे हट गए हैं। वे पर्दे के पीछे से खेल रहे हैं। प्रदर्शन के लिए संगठनों को किया आगे कर रहे हैं। यह भी जानकारी मिल रही है कि सोमवार को होने वाले घेराव में ज्यादातर बाहरी लोगों को लाया जाएगा ताकि उनकी पहचान न हो सके, लेकिन बीएसपी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर लिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर हर चीज करने की तैयारी कर रखी गई है।
यह सच्चाई है कि इस कार्रवाई को रोकने के लिए जिस तरह से राजनीतिक दल बेचैन हैं। और यह कार्रवाई आगे बढ़ती है तो टाउनशिप में चल रहे व्यापक अवैध कब्जे, अवैध मार्केट कहीं न कहीं सियासी रोटी सेंकने वालों को नुकसान हो रहा है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने आगे की बड़ी कार्रवाई का रोडमैप तैयार किया है और जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन भी पूरा साथ दे रहा है, क्योंकि यह मामला अपराध एवं अपराधियों एवं टाउनशिप में अवैध रूप से रहने वालों की पहचान करना जिला प्रशासन के लिए बहुत जरूरी है।
टी. जोगाराव ने कहा कि यह देखा गया है कि नगर निगम भी लगातार अवैध कब्जे के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है। अपनी एक इंच जमीन को नहीं छोड़ रहा है और खाली करा रहा है। लेकिन उसके विरुद्ध किसी तरह की कोई राजनीतिक दल या संगठन द्वारा इस तरह का प्रदर्शन नहीं किया जाता, लेकिन बीएसपी के इस अभियान के विरुद्ध लगातार चेहरा बदलकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Paradip Port: माल ढुलाई की लागत घटेगी, स्टील निर्यात को मिलेगा बढ़ावा और कोयले का आयात होगा सस्ता
टीए बिल्डिंग का घेराव किया जा रहा है आखिर क्यों। इस बात को भली-भांति बीएसपी कर्मी जान चुके हैं। संयंत्र में भी यह चर्चा का विषय है, क्योंकि जब वे ड्यूटी करने जाते हैं तो उनका परिवार घर में अकेले रहता है। वे अपना परिवार सुरक्षित चाहते हैं और उनकी सुरक्षा में जो भी दखल देगा, उसे अगले चुनाव में उसका नतीजा भुगतना होगा।