Suchnaji

CG चुनाव में हंगामा: सेक्टर-2 बूथ पर BJP-Congress समर्थकों में भिड़ंत, लाठीचार्ज, देखिए वीडियो

CG चुनाव में हंगामा: सेक्टर-2 बूथ पर BJP-Congress समर्थकों में भिड़ंत, लाठीचार्ज, देखिए वीडियो
  • भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय के पुत्र मनीष पांडेय ने पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) मामूली तकरार और तनातनी के बीच संपन्न हो गया है। लेकिन, भिलाई में हंगामा हो गया। सेक्टर-2 डीएवी स्कूल बूथ पर कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों में हंगामा हो गया। पुलिस को मामूली बल प्रयोग करना पड़ा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: चुनावी त्योहार में सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मोबाइल ले जाने पर रोक

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

शुरुआत में तेजी से यह खबर प्रसारित की गई कि मारपीट में कई लोगों का सिर फट गया। पुलिस लाठीचार्ज में कई लोग चोटिल हो गए। भाजपा नेताओं की पिटाई कर दी गई। सूचनाजी.कॉम की टीम मौके पर पहुंची।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में चुनावी कार्य में लापरवाही, कलेक्टर के बाद SP का बड़ा एक्शन

शाम सवा 6 बजे भारी फोर्स दिखी। सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी बूथ को घेरे हुए थे। ईवीएम (EVM) सील होने के बाद बकायदा पुलिस की अतिरिक्त टीम स्कॉट करते हुए ईवीएम जमा करने रवाना हुई।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: JCCJ को तगड़ा झटका, चुनाव से थोड़ी देर पहले कैंडिडेट का इस्तीफा

डीएवी स्कूल के बाहर मौजूद कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया। बताया गया कि बिलासपुर के भाजपा नेता अमित पांडेय अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के बाहर भीड़ लेकर खड़े थे। मुहल्ले वालों से कहासुनी हो गई।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Big Breaking: चुनाव से कुछ देर पहले नक्सलियों का तांडव, धमतरी में दो जगह ब्लास्ट, फोर्स ने घेरा

मुहल्ले वालों से विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस बल पहुंचा और वहां से बल प्रयोग करके सबको खदेड़ा। स्थानीय युवक रज्जू का नाम भी लिया गया। हाथापाई तक की नौबत बताई गई। इन आरोपों पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें :  खुर्सीपार से निकलेगी प्रशासनिक अधिकारियों की फौज, डिजिटल लाइब्रेरी में पढ़ाई का बेहतर माहौल

वहीं, भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय (Prem Prakash Pandey) के पुत्र मनीष पांडेय ने पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि कांग्रेसी पार्षद हरीश ने विवाद किया। मतदान समाप्त होने से चंद मिनट पहले वह जिद कर रहे थे कि वह अंदर जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: बेमेतरा जिले की दो विधानसभा सीट के लिए Durg जिले के वोटर्स चुनेंगे विधायक, पढ़ें रिपोर्ट

इस बात पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कांग्रेसियों की पिटाई की है। अमित पांडेय मौके पर नहीं थे।

बूथ पर मौजूद बीएसएफ जवानों ने बताया कि रिलीवर बदलने की वजह जाने की जानकारी न होने से गलतफहमी हुई। लोग शोर मचाना शुरू किए थे। सबको समझाकर हटा दिया गया था। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर डटे रहे। इसी तरह सेक्टर-10 बूथ पर ही ऐसे ही हालात थे। बवाल काफी देर तक होता रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: Durg में करीब 15 सौ मतदान केन्द्र, पोलिंग एजेंट्स पर बड़ी जिम्मेदारी