Suchnaji

उत्कल दिवस 2024: राउरकेला स्टील प्लांट ने महापुरुषों को किया याद, DIC रहे साथ

उत्कल दिवस 2024: राउरकेला स्टील प्लांट ने महापुरुषों को किया याद, DIC रहे साथ
  • उत्कल दिवस न केवल राज्य भर में बल्कि दुनिया के कई कोनों में संस्थापक जनकों को श्रद्धांजलि और ओडिशा के लोगों की आकांक्षाओं की प्राप्ति के रूप में मनाया जाता है।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र प्लांट (आर.एस.पी.) 1 अप्रैल को पूरे राज्‍य के साथ मिलकर उत्कल दिवस का पालन ‍कि‍या। राउरकेला स्‍टील प्‍लांट (आर.एस.पी.) सह अतिरिक्‍त प्रभार बोकारो स्‍टील प्‍लांट के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक, कार्यपालक निदेशक (वर्क्‍स), एस.आर.सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन सह अतिरिक्त प्रभार परियोजनाएं) तरूण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्‍त एवं लेखा) ए.के.बेहुरिया के साथ इस्पात संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने महापुरुषों और देशभक्तों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : इस्पात सुरक्षा दिवस: SAIL Rourkela Steel Plant में सेफ्टी पर खास इवेंट, DIC बने गवाह

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस शुभ अवसर पर उन्होंने उत्कलमणि गोपबंधु दास, कलिंग वीर बीजू पटनायक, आजादी उद्यान में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों, उत्कल गौरव मधुसूदन दास और शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर आयोजित हर महत्वपूर्ण समारोह में राज्य गान ‘बंदे उत्कल जननी’ और अन्य ओड़िया देशभक्ति गीत गूँजते रहे।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक की कार्यकारिणी बैठक: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की बड़ी तैयारी

उल्लेखनीय है, उत्कल दिवस न केवल राज्य भर में बल्कि दुनिया के कई कोनों में संस्थापक जनकों को श्रद्धांजलि और ओडिशा के लोगों की आकांक्षाओं की प्राप्ति के रूप में मनाया जाता है। राज्य का गठन भाषा के आधार पर 1 अप्रैल 1936 को हुआ था।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक की कार्यकारिणी बैठक: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की बड़ी तैयारी