सेल कार्मिकों के हाथों घरों में पहुंच रहा वॉटर बॉटल, लंच कैरियर बॉक्स और इलेक्ट्रिक कैटल
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी-अधिकारी घर लौटते हैं तो उनके हाथों में उपहारों का बैग होता है। यह देख परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है। परिवार में खुशी का माहौल होता है। चंद लम्हे के लिए गिफ्ट को लेकर चर्चा होती और सब खुशी का अहसास करते। बीएसपी के कर्मचारियों और अधिकारियों को नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम के तहत उपहार दिए जा रहे हैं। अलग-अलग विभागों में समारोह के दौरान कार्मिकों को उपहार मिल रहा। इसी कड़ी में वाटर सप्लाई विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सैलो का वॉटर बॉटल, लंच कैरियर बॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक केतली प्रदान की गई।
स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक के अतिरिक्त महासचिव संजय साहू के मुताबिक यूनियन के प्रयास से भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन लक्ष्य आधारित नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम चालू की गई थी, जिसके तहत हर विभाग को अलग-अलग राशि प्रदान की गई। गिफ्ट मिलने से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने इसके लिए इंटक यूनियन के प्रयास को सराहा और आगे भी नॉन फाइनेंशियल मोटिवेशन स्कीम चलाने की मांग की। इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक सीके नारायणा, अन्य विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुख और इंटक यूनियन से मदनलाल सिन्हा, शैलेंद्र सक्सेना, मनोहर लाल, राधेश्याम, रमेश पाल उपस्थित थे।