- बीएसपी राजहरा टाउनशिप मार्केट में शाम 4:00 बजे समारोह होगा।
सूचनाजी न्यूज, अहिवारा। भिलाई चरौदा के मेयर निर्मल कोसरे (Mayor Nirmal Kosare) को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में अहिवारा से भारी वोटों से हराने वाले गुरुजी का सम्मान समारोह अब शुरू हो गया है। अहिवारा में जगह-जगह सम्मान समारोह का शेड्यूल तय किया गया है। विधायक राजमंहत डोमन लाल कोर्सेवाडा का स्वागत दौरा कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
विधायक कार्यालय के मुताबिक चतुर्भुज मंदिर बानबरद में दोपहर 3:00 बजे समारोह होगा। क्षेत्रीय नागरिक अपने विधायक को सम्मानित करेंगे। इसके बाद सतनाम भवन बानबरद में दोपहर 3:15 बजे, शिवानंद आश्रम काली मंदिर 3:30 बजे कार्यक्रम रखा गया है।
इसी तरह पथरिया चौक में दोपहर 3:45 बजे और बीएसपी राजहरा टाउनशिप मार्केट में शाम 4:00 बजे समारोह होगा। महज 15 मिनट तक यहां रुकेंगे। इसके बाद क्रिकेट मैदान में 4:15 बजे और बाईपास में 4:30 बजे कार्यक्रम के लिए समय तय है। बेरला पुलिया पर 4:45 बजे, चांदनी चौक पर 5:00 बजे, लक्ष्मी नारायण चौक 5:15 बजे, संतोषी मंदिर चौक 5:30 बजे, अटल चौक पर 5:45 बजे कार्यक्रम होना है। इसके बाद स्वागत मंचीय कार्यक्रम बस स्टैंड पर शाम 6:00 बजे से है।