- सभी को मिले महतारी वंदन योजना का लाभ।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर आज सीटू (CITU) और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने संयुक्त रूप से सीटू यूनियन कार्यालय सेक्टर 4 में गोष्ठी का आयोजन किया। महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार एवं हर क्षेत्र में महिलाओं की सशक्त भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई।
चर्चा के पश्चात छत्तीसगढ़ में महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ देते समय किये जा रहे भेदभाव पर कटाक्ष करते हुए उषा परगनिया ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिलना चाहिए, क्योंकि चुनाव के समय वोटरों को लुभाने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार ने घोषणा किया था कि यदि वह चुनाव जीत कर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाते हैं तो प्रत्येक महिला को हर माह एक हजार रुपया दिया जाएगा।
अब जबकि राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तो उसे अपना वादा निभाते हुए राज्य की सभी महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 बैंक खाते में भेजना चाहिए।
नहीं देना था तो क्यों किया चुनाव में वादा
महिला नेत्री जहांनारा ने कहा कि चुनाव जीतते ही राज्य की भाजपा सरकार अपने वादे से मुकरने लगी है एवं महतारी वंदन योजना का लाभ देने के लिए तरह-तरह के शर्तों को लगा कर कहा जा रहा है कि आपके घर में कोई भी आयकर दाता है, सरकारी नौकरी में कार्यरत है, यदि राशन कार्ड नहीं है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
यदि चुनाव जीतने के बाद इस योजना को लागू करने के लिए किंतु परंतु ही करना था तो चुनाव में वादा क्यों किया, चुनाव के समय ही बता देते कि यह सारी शर्तें लागू होगी तो वोटर इनके झांसे में नहीं आते।
क्या यही है मोदी की गारंटी?
जनवादी महिला समिति की नेत्री राजेश्वरी ने कहा कि “वोट मांगते समय इन्होंने अपनी गारंटी नहीं दी, बल्कि कहा कि महतारी वंदन योजना मोदी जी की गारंटी है” इसीलिए तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी हो या संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज की पत्नी हो या किन्हीं की भी पत्नी हो महतारी वंदन योजना का लाभ सभी को मिलेगा।
साथ में यह भी कहा गया कि एक घर में एक से ज्यादा महिलाएं हैं तो उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा, यह मोदी जी के गारंटी पर हम घोषणा कर रहे हैं। अब जनवादी महिला समिति यह जानना चाहती है कि “क्या यही मोदी जी की गारंटी है” की वादा करके चुनाव जीतो एवं चुनाव जीतने के बाद अपनी मर्जी चलाओ।
सभी झेल रहे हैं इस सरकार के महंगाई को
महिला नेत्री तामेश्वरी वर्मा ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के लिए लगाए गए शिविरों में जब आयकर दाता अथवा सरकारी नौकरी करने वाले घर की महिलाएं पहुंची तो उन्हें यह कहा गया कि गरीबी परिवारों को राहत देने के लिए उन महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस बात को आड़े हाथों लेते हुए महिला नेत्रियों ने कहा कि पिछले 10 सालों में अच्छे दिन का वादा करके सरकार ने महंगाई को जो आसमान पर पहुंचा दिया है, उसकी मार सभी लोग झेल रहे हैं। इसीलिए परिवारों के बीच में यह भेदभाव करना ठीक नहीं है।
जुमलेबाजो को सबक सिखाएंगे लोकसभा चुनाव में
जमस नेत्री रंग वेणी ने कहा की अच्छे दिन लाने, 100 दिनों में महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड लोगों को नौकरी देने, विदेश से काला धन देश में वापस लाने, विदेश में काला धन जमा करने वालों की सूची को सार्वजनिक करने, सभी के खातों में 15-15 लाख यूं ही जमा हो जाने सहित न जाने क्या-क्या जुमले देकर 2014 में मौजूदा केंद्र सरकार सत्तासीन हुई थी। तब से लेकर अब तक दो चुनाव बीत चुके हैं।
अब तीसरे बार चुनाव में फिर से जुमलेबाजी की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार के लोकसभा चुनाव में ऐसे जुमले बाजी से सावधान रहें। अन्यथा लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे में पड़ जाएगा।
कहीं यह गारंटी ना मांग ले की साबित करो कि “अपने वोट दिया है”
महिला नेत्री बीना ने कहा कि चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना का लाभ देने के लिए लगे शिविरों में कुछ लोग ऐसा बर्ताव कर रहे थे, “मानो वे जानना चाहते हैं कि अपने सचमुच राज्य में जीती हुई सरकार को वोट दिया है?” ऐसा लग रहा था “मानो वह यह गारंटी ना मांग ले की आप साबित करो कि आपने चुनी हुई सरकार को वोट दिया है।”
ये खबर भी पढ़ें :Bhilai Steel Plant: कोक ओवन के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
चुनाव गुप्त मतदान के द्वारा होता है, कौन किसे वोट दिया यह जानने का हक किसी को नहीं है। इसीलिए जीती हुई सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सरकार गठित करने के बाद सभी को एक समान देखे।