Suchnaji

EPF खाता और पेंशन फंड में कितने प्रतिशत जमा होता है पैसा, पढ़िए स्टोरी

EPF खाता और पेंशन फंड में कितने प्रतिशत जमा होता है पैसा, पढ़िए स्टोरी
  • भविष्य निधि कर्मचारी संगठन-ईपीएफओ के मुताबिक यह स्कीम ईपीएफ एक्ट 1952 के तहत लागू की गई पहली सामाजिक सुरक्षा योजना है।

अज़मत अली, भिलाई। सरकारी कर्मचारी (Govt Employee) हों या प्राइवेट कंपनियों (Private Company) में मजदूरी करने वाले। हर किसी को ईपीएफ स्कीम के बारे में जानना चाहिए। बहुत से लोग इस स्कीम से अनभिज्ञ होते हैं। आखिर EPF स्कीम क्या है और कैसे लाभ मिलता है, यह विस्तृत जानकारी आपको सूचनाजी.कॉम में देने जा रहे हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Club में 9 दिसंबर को पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट, आप भी आइए

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ईपीएफ स्कीम 1952 और इसके अंतर्गत एडवांस राशि आती है। इसके तहत कई लाभ कर्मचारियों को दिए जाते हैं। बेनिफिट की जानकारी के अभाव में कार्मिक समय पर कई तरह के लाभ से वंचित हो जाते हैं। इसलिए आप यह मौका हाथ से मत जाने दीजिएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP BRM की टीम ने बीजिंग में जीता गोल्ड अवार्ड, निदेशक प्रभारी को सौंपा

आखिर क्या है ईपीएफ स्कीम

भविष्य निधि कर्मचारी संगठन-ईपीएफओ (Provident Fund Employees Organization-EPFO) के मुताबिक यह स्कीम ईपीएफ एक्ट 1952 के तहत लागू की गई पहली सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह एक नवंबर 1952 से प्रभावी हुई है। तब तक अब तक इसका लाभ कार्मिकों को दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP कर्मचारी की बेटी आद्या पांडेय के नाम 16वां अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य पुरस्कार

ईपीएफ अधिनियम के अंतर्गत कवर्ड संस्थान और प्रतिष्ठान के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर या नौकरी छोड़ने के बाद भविष्य निधि का लाभ मिलता है। ईपीएफ स्कीम के तहत सेवा में रहते हुए सदस्यों को आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ईपीएफओ द्वारा एडवांस राशि दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant में सेफ्टी से न करें खिलवाड़, होगा किसी दिन बड़ा बवाल

आंशिक निकासी की सुविधा सदस्यों को दी जाती है। बता दें कि इस स्कीम का मकसद सामाजिक सुरक्षा के साथ लोगों में बचत की भावना पैदा करना भी है। ताकि रिटायरमेंट के बाद पेंशन सहारा बने। इस स्कीम का लाभ किसी कर्मचारी की मृत्यु के पश्चात उसके आश्रित या नामित को मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP OA: Bhilai Steel Plant बंद करे राज्य सेवा के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को मकान देना

ईपीएफ स्कीम में नियोक्ता और कर्मचारी का योगदान

ईपीएफ स्कीम में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान होता है। ईपीएफ खाते में जमा राशि पर हर साल घोषित दरों पर ब्याज जमा किया जाता है। यह ब्याज गारंटीड है और एक निर्धारित सीमा तक इनकम टैक्स से छूट प्राप्त है। इस योजना में नियोक्ता और कर्मचारी का योगदान कर्मचारी के मूल वेतन और डीए का 12 प्रतिशत होता है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL बोनस, ग्रेच्युटी और एरियर पर हड़ताल तय, Bokaro Steel Plant की ताजा खबर

ईपीएफ योजना कहां होती है लागू

यह योजना अधिनियम के अंतर्गत सूचीबद्ध उन औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लागू होती है, जहां 20 या इससे अधिक कर्मचारी काम करते हैं। हालांकि सीनेमा प्रतिष्ठान में यह 5 या इससे अधिक कर्मचारियों पर ही लागू हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें :  भारतीय श्रमिकों के लिए ESIC ने किया बेहतरीन काम, ऑस्ट्रेलिया में मिला ISSA विजन जीरो-2023 अवॉर्ड

कितना ईपीएफ खाता और कितना पेंशन फंड में होता है जमा

आपको बता दें कि नियोक्ता के योगदान से 3.67 प्रतिशत ईपीएफ खाते में जमा होता है, जबकि शेष 8.33 प्रतिशत पेंशन फंड में जमा हो जाता है। कुछ विशेष प्रतिष्ठानों के लिए नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के अंशदान की दर 10 प्रतिशत है।

ये खबर भी पढ़ें :  Assembly Election Result 2023: तेलंगाना के इतिहास में पहली बार कांग्रेस सरकार, विपक्ष का स्वाद चखेगी BRS