वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह: मैत्रीबाग में बच्चों की दिखी प्रतिभा, डांस पर सब फिदा, जीते पुरस्कार

Wildlife Conservation Week Childrens talent in Painting, Dance Organized in Maitribag Won Prizes
  • मैत्री बाग के मोमबत्ती लॉन मे समापन समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात सयंत्र के वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मैत्रीबाग में मनाया गया। स्कूली बच्चों की प्रतिभा की झलक पेंटिंग में दिखी। नगर सेवा विभाग के उद्यान विभाग के महाप्रबंधक डॉ. एनके जैन के संयोजन में भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक पवन कुमार, विशेष अतिथि डीएफओ दिपेश कपिल शामिल हुए। विजेताओं को पुरस्कृत किए।

स्कूली बच्चों के मध्य 5 अक्टूबर को चित्रकला और 7 व 8 अक्टूबर को भाषण प्रतियोगिता एवं 9,10, 11 अक्टूबर एक सफर मैत्री का के अंतर्गत स्कूली बच्चो को चिड़ियाघर का नि:शुल्क भ्रमण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

12 अक्टूबर को मैत्री बाग के मोमबत्ती लॉन मे समापन समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पवन कुमार कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के मुख्य आतिथ्य एवं उत्पल दत्ता मुख्य महाप्रबंधक की अध्यक्षता व दिपेश कपिल, वन मंडलाधिकारी दुर्ग के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, तदोपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाई गई चित्रकला का अवलोकन किया। विभाग की ओर से स्वागत भाषण व वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक, प्रभारी (उद्यान, भूमि एवं विधुत विभाग) एसबी श्रीनिवास ने वर्ष भर मे उद्यान विभाग द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

ईडी एचआर पवन कुमार ने कहा कि प्रकृति ने वन्य पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के रूप मे हमें अनमोल धरोहर दी है, जिनका संरक्षण करना न केवल विभागीय बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है इस बात का स्मरण हमें वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह जैसे आयोजनों से होता है।

विशेष अतिथि दिपेश कपिल ने उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सार्थकता जन भागीदारी व जागरूकता से ही सुनिश्चित की जा सकती है, जिसे बच्चों ने आज प्रमाणित किया है।

इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी बच्चों ने अतिथियों के समक्ष वन्य प्राणियों एवं संरक्षण को लेकर भाषण की प्रस्तुति दी जिसे अतिथियों सहित उपस्थित लोगों द्वारा जमकर सराहा गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण स्वागत गीत, सोलो, छत्तीसगढ़ी व राजस्थानी डांस मुख्य प्रस्तुतियाँ रहीं, जिसका भी लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

चित्रकला के निर्णायक शत्रुधन स्वर्णकार, मोहन बरल एवं भाषण प्रतियोगिता की निर्णायक अर्पणा बेनर्जी, मीता रॉय थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को प्रतीक स्वरुप स्मृति चिन्ह प्रदत किया गया। कार्यक्रम के उद्घोषक सुप्रियो सेन थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मृदुल गुप्ता, गफ्फार खान, राजेश शर्मा, आरिफ खान, ललित कुमार, ए.के.सिन्हा, संदीप नायडू, योगेश कुमार चंद्राकर, शंकरलाल अग्रवाल, खीरु प्रसाद, चंद्रमणि चंद्राकर, किरण, हरिंदर, मदनगोपाल सिंह, प्रेम साहू सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।