- वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल (Varanasi Division) के अंतर्गत वाराणसी रेलवे स्टेशन (वाराणसी रेलवे स्टेशन ) के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग (Varanasi Cantt station) कार्य किया जाएगा। यह कार्य दिनांक 2 सितम्बर से 29 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है।
इस कार्य का विस्तार कर 5 नवम्बर तक किया गया है। इस कार्य होने कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) से चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: 10 यूनियनों ने BSP में लिया बड़ा फैसला, 1 से एक-एक विभागों में घेराबंदी
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
– 1 एवं 3 नवम्बर 3 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर-अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा होकर रवाना होगी।
-3 एवं 05 नवम्बर 2023 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर रवाना होगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।
हटिया एवं पुणे मध्य साप्ताहिक सुपर फास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा
रायपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए हटिया-पुणे-हटिया के मध्य 5 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Weekly Superfast Festival Special Train) की सुविधा दी जा रही है। यह गाड़ी हटिया से पुणे के लिये प्रत्येक बुधवार 1, 08, 15, 22 एवं 29 नवम्बर, 2023 को 02846 नंबर के साथ चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन पुणे से हटिया के लिए प्रत्येक शुक्रवार 3, 10, 17 एवं 24 नवम्बर तथा 01 दिसम्बर, 2023 को 02845 नंबर के साथ चलेगी। इस गाड़ी में 01 लगेज वाहन, 01 एसएलआर, 02 पावरकार, 02 स्लीपर एवं 14 एसी थ्री टीयर सहित कुल 20 कोच रहेंगे।