Suchnaji

विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का होगा काम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, UP, MP-CG की ये ट्रेनें कैंसिल, 8 का बदला रूट

विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का होगा काम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, UP, MP-CG की ये ट्रेनें कैंसिल, 8 का बदला रूट

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मण्डल (South Central Railway Secunderabad Railway Division) के काजीपेट जंक्शन-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मण्डल के विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य जाएगा। इसलिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking Function) के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP-BSL न्यूज: DIG, SP आफिस में तैनात पुलिस कर्मियों का परिवार कब्जे के मकान में, इधर-Bhilai में FIR की तैयारी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इस कार्य के फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

रद्द होने वाली गाड़ी

01. 29 अप्रैल, 06, 15 एवं 18 मई, 2024 को  कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

02. 27 अप्रैल, 04, 16 एवं 20 मई, 2024 को  कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी के बेटे ने UPSC Civil Services Exam में हासिल की 176वीं रैंक, सेक्टर 20 स्कूल से की है पढ़ाई

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

1. 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

2. 28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली-  विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP News: राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने किया कमाल, मिला इनाम

3. 02, 09 एवं 16 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

4. 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए

5. 28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस  परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

6. 01, 08 एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: अधिकारियों-कर्मचारियों ने लूटी वाहवाही, प्रबंधन ने दी सम्मान की गवाह

7. 29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई, 2024 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

8. 28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन