Suchnaji

तुम, मैं और SAIL पर लीखिए कहानी, मिलेगा सर्टिफिकेट, अवॉर्ड

तुम, मैं और SAIL पर लीखिए कहानी, मिलेगा सर्टिफिकेट, अवॉर्ड
  • कंपनी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर करेगी सम्मानित

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited) ने आज “तुम, मैं और सेल “ थीम पर “सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता-2024 (SAIL Story Writing Competition-2024)” लॉन्च की है, जिसमें देश भर के लेखकों को भाग लेने और अपने रचनात्मक लेखन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छत्तीसगढ़ में BJP सरकार बनते ही दो दर्जन भाजपा नेताओं और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की सुरक्षा वापस

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता-2024 का उद्देश्य हर उम्र के लोगों को अपनी कल्पनाओं के घोड़े दौड़ाने , अपने लेखन कौशल की धार तेज करने और सेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही लोगों को राष्ट्र विकास में सेल के योगदान के बारे में जागरूक करना भी है।

इस कहानी प्रतियोगिता की थीम “तुम, मैं और सेल” के तहत प्रतिभागी अपनी हर तरह की भावनाओं और अनुभवों को कहानी के रूप में पिरोने के लिए स्वतंत्र हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: पहले बच्चे पर 5000 और दूसरी संतान बेटी होने पर मिलेंगे 6000 रुपए

इस कहानी प्रतियोगिता में  सभी उम्र और अनुभव स्तर के शुरुआती लेखकों से लेकर स्थापित कहनीकार तक भाग ले सकते हैं। यह  प्रतियोगिता उभरते लेखकों या कहानीकारों को अपनी अपनी कल्पना और रचनत्मकता का इस्तेमाल कहानियां गढ़ने में उपयोग करने में प्रोत्साहित करती है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPFO ने EPS 95 हायर पेंशन के लिए फॉर्मूला A और C किया मर्ज, पढ़िए डिटेल

इस वर्ष कंपनी इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, प्रकाशन के अवसर और प्रमाणपत्र प्रदान करेगी। इसके साथ ही पुरस्कार विजेता कहानियों को सेल की गृह-पत्रिका “सेलन्यूज़ ” में प्रकाशित करने का अवसर देकर उनके लेखन से लोगों को रूबरू भी कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: सेक्टर 10 Zonal Market में कब्जेदारों पर बड़ा एक्शन

इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम 800 शब्दों में ऐसी मूल और अप्रकाशित कहानियां भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो अनूठे और रोचक तरीके से थीम को कहानी के रूप में सामने लाने में मदद करती हों। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपनी मूल कहानियां 15 फरवरी, 2024 तक [email protected] पर भेंजनी होंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने दिशानिर्देश और नियम सेल वेबसाइट (www.sail.co.in) पर उपलब्ध हैं, जो इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ भी संलग्न हैं।

ये खबर भी पढ़ें : साल का पहला दिन भिलाई और Bokaro Steel Plant में रहा खास, DIC-ED रहे साथ

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited) भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पात्क कंपनियों में से एक है और देश के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (Central Public Sector Enterprises) (CPSEs) के महारत्नों में से एक है। सेल अपनी स्थापना के समय से ही राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  Railway News: 8 ट्रेनों का बदला रूट, दुर्ग-हटिया और टाटानगर-इतवारी से जुड़ी ये खबर पढ़िए