Suchnaji

Rourkela Steel Plant के ED Works से यमराज ने की मुलाकात, सेफ्टी पर हुई बात…

Rourkela Steel Plant के ED Works से यमराज ने की मुलाकात, सेफ्टी पर हुई बात…
  • सुरक्षा रथों को रंग-बिरंगे पोस्टरों से सजाया गया है, जिनमें सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के बारे में क्या करें और क्या न करें के बारे में जानकारी दी गई है।

सूचनाजी न्यूज, Rourkela  :- विभिन्न सड़क सुरक्षा पहलुओं पर व्यापक जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) भवन के पास 1 फरवरी, 2202 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी द्वारा सुरक्षा रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मियों के घरों में आएगा नॉन फाइनेंशियल अवॉर्ड स्कीम का गिफ्ट, इंटक ने ये कहा…

इस अवसर पर बोलते हुए कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) ने सड़क दुर्घटना के संदर्भ में मानव जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने और स्वयं, परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और समग्र रूप से समाज की बेहतरी के लिए संयंत्र के भीतर और बाहर दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

ये खबर भी पढ़ें : Boakro Steel Plant के नए DIC अब बीके तिवारी, इंटरव्यू में 8 ED को पछाड़ा

वरिष्ठ तकनीशियन (टी एंड आर.एम) के. महांति‍ और टीम द्वारा एक सुरक्षा नाटक का मंचन किया गया और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए एक हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। नाटक में यमराज के रूप में पात्र ने सुरक्षा का मंत्र दिया। सेफ्टी नियमों को नजर अंदाज न करने का सबक दिया।
सड़क सुरक्षा संकल्प मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम, एसएसएम और पीपी) कार्तिकेय बेहेरा, मुख्य महा प्रबंधक (डिज़ाइन एवं शॉप्स) रवि रंजन और मुख्य महा प्रबंधक (सी एंड आई.टी) केके. सेनगुप्ता द्वारा क्रमशः ओडिया, हिंदी और अंग्रेजी में दिलाई गई।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC ने जनवरी तक ध्वस्त किए प्रोडक्शन के सारे रिकॉर्ड

दोनों सुरक्षा रथों को रंग-बिरंगे पोस्टरों से सजाया गया है, जिनमें सुरक्षा और सड़क सुरक्षा के बारे में क्या करें और क्या न करें के बारे में जानकारी दी गई है। सड़क सुरक्षा पर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली वाला एक सुरक्षा रथ संयंत्र की विभिन्न इकाइयों में घूमेगा और दूसरा टाउनशिप में चारों ओर जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: कंपनी एक, लेकिन BSP और Bokaro Steel Plant की छुट्‌टी में अंतर, उठा सवाल

महीने भर चलने वाले इस कार्यक्रम में संयंत्र के सभी गेटों पर पत्रक वितरण और स्टिकर लगाना शामिल है। इसमें कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के विभिन्न वर्गों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और सुरक्षा प्रशिक्षण भी शामिल होंगे। सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से विभिन्न विभागों द्वारा रणनीतिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSL News: बीके तिवारी से मिले भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ ने पदाधिकारी, चोरी का उठाया मुद्दा

सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग (Security Engineering Department) द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) एमएनवीएस प्रभाकर, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा), आशा करथा और महाप्रबंधक (सुरक्षा), आकाश बेहरा, के मार्गदर्शन में विभिन्न पहलों का आयोजन किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL के नवनियुक्त निदेशक प्रभारी बीके तिवारी से मिलने पहुंचा SC-ST एसोसिएशन, बड़ी प्लानिंग पर रहेगा साथ

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117