Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट की युवा महिला अधिकारियों शालिनी और सुष्मिता ने जीता ग्रैंड फिनाले

भिलाई स्टील प्लांट की युवा महिला अधिकारियों शालिनी और सुष्मिता ने जीता ग्रैंड फिनाले

-‘समृद्धि’ विशेष रूप से महिला कर्मचारियों के लिए है तथा ‘सक्षम’ कार्यपालक अधिकारियों के लिए और ‘समर्थ’ गैर-कार्यपालकों के लिए है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने क्विजिंग के क्षेत्र में उपलब्धियों की अपनी श्रृंखला में एक और नया आयाम कायम किया है। संयंत्र की दो युवा महिला अधिकारी, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) द्वय शालिनी चौरसिया और सुष्मिता पाटला ने एमटीआई रांची में आयोजित सेल स्तरीय ‘समृद्धि’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले जीता। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रारंभिक व स्क्रीनिंग राउंड क्रमशः विभिन्न संयंत्रों/इकाइयों में आयोजित किए गए थे।

‘समृद्धि’ प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली सेल स्तरीय तीन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में से एक है। उल्लेखनीय है कि ‘समृद्धि’ विशेष रूप से महिला कर्मचारियों के लिए है तथा ‘सक्षम’ कार्यपालक अधिकारियों के लिए और ‘समर्थ’ गैर-कार्यपालकों के लिए है। भिलाई बिरादरी के लिए यह खुशी की बात है कि इस वर्ष 2022-23 उपरोक्त तीनों प्रतियोगिताओं में बीएसपी की अलग-अलग टीमों ने जीत हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें: EPS 95 ka Online form kaise bharen

विदित हो कि ‘सक्षम’ क्विज सर्वश्री उमेश मलयथ, वरिष्ठ प्रबंधक (ओपी-2) और वी निवेश, प्रबंधक (कार्मिक) ने जीता था तथा ‘समृद्धि’ क्विज, एसएमएस-2 की ओसीटी सुश्री प्रियंका राज गुप्ता और सुश्री प्रियंका साहू ने जीता था। ‘सक्षम’ और ‘समर्थ’ के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी बीएसपी के मानव संसाधन विकास विभाग ने की थी।
भिलाई की एक समृद्ध परंपरा और प्रश्नोत्तरी की संस्कृति रही है। हाल के दिनों में जब मानव संसाधन विकास विभाग ने एचआरडीसी में अपने मासिक व्यवसाय और प्रबंधन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम ‘क्वेस्टऑन’ को फिर से लॉन्च कर इसे और सुदृढ़ किया है।

BSP के URM और कोक ओवन ने लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, टूटे कई रिकॉर्ड

यह कार्यक्रम हर महीने के चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है और इसमें कार्यपालक अधिकारियों के साथ-साथ गैर कार्यपालक की 2 सदस्यीय टीम भाग ले सकती हैं। यह बीएसपी के इन-हाउस क्विज मास्टर्स द्वारा आयोजित किया जाता है। इसने इस अर्थ में समृद्ध लाभांश का भुगतान किया है कि बीएसपी के पास अब क्विज मास्टर्स के साथ-साथ क्विजर्स का एक समृद्ध पूल है।

‘समर्थ’ और ‘समृद्धि’ के ग्रैंड फिनाले का संचालन बीएसपी के क्विज मास्टर्स ने किया। ‘क्वेस्टऑन’ के अलावा, मानव संसाधन विकास विभाग ने ‘टेक क्वेस्ट 2.0’, इंजीनियर्स डे (15 सितंबर) के अवसर पर एक तकनीकी क्विज और 21 जनवरी, 2023 को सेल स्वर्ण जयंती क्विज ग्रैंड फिनाले जैसे विशेष क्विज इवेंट भी आयोजित किया था।