- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
सूचनाजी न्यूज, तेलंगाना। केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में धमाके से लगी आग की चपेट में आने से 14 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक जख्मी बताए जा रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख व्यक्त किया। राहत बचाव कार्य को तेजी से करने का निर्देश दिया। इलाज में किसी तरह की कोताही न बरने का निर्देश दिया है। मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें 6 बिहार, 4 ओडिशा, 2 आंध्र प्रदेश मजदूर बताए जा रहे हें।
ये खबर भी पढ़ें: सेल दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी करेंगे हड़ताल, ईडी वर्क्स को सौंपा नोटिस
तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाका हुआ है। हादसे में 14 लोगों की मौत की खबर है। सोमवार दिन में तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सिगाची केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ।। रिएक्टर में हुए धमाके से काम कर रहे मजदूर 100 मीटर दूर तक जाकर गिरे। धमाके के बाद पूरे कारखाने में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी। राहत और बचाव कार्य जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान
हादसे की खबर लगते ही प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर
पीएमओ इंडिया के हैंडल से एक्स पर पोस्ट में कहा गया:”तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।
ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: अलॉय स्टील प्लांट दुर्गापुर के कर्मचारी भी उतरे सड़क पर, 9 जुलाई को होगी हड़ताल