Bhilai Steel Plant के 321 अफसरों का प्रमोशन, कइयों का ट्रांसफर, ये बने GM, पढ़ें पूरी लिस्ट

289 officers of Bhilai Steel Plant promoted many transferred read the full list 7
  • डिप्टी मैनेजर से लेकर जीएम तक का तोहफा दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अधिकारियों के लिए सोमवार का दिन खास रहा। आफिस पहुंचते ही प्रमोशन की खुशखबरी मिलनी शुरू हो गई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के 321 अधिकारियों को प्रमोट किया गया है।

डिप्टी मैनेजर से लेकर जीएम तक का तोहफा दिया गया है। प्रमोशन पाने वालों में भिलाई स्टील प्लांट, टाउनशिप, माइंस, हॉस्पिटल तक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि कई अधिकारियों का प्रमोशन के साथ ट्रांसफर भी कर दिया गया है। अलग से फिलहाल कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है। प्रमोशन ऑर्डर में ही ट्रांसफर का उल्लेख किया गया है।

बीएसपी जनरल विभाग की एजीएम अपर्णा चंद्रा को सीएसआर में नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सेक्टर 9 हॉस्पिटल की बात करें तो डाक्टर अनिरुद्ध मेने, अशोक कुमार,सोनाली त्रिवेदी, डाक्टर निशा ठाकुर, डाक्टर अश्विन जायसवाल, डाक्टर प्राची मेने, डाक्टर पराग गुप्ता का नाम भी प्रमोशन लिस्ट में शामिल है।

दूसरी ओर इस बार प्रमोशन की उम्मीद लगाए कई अधिकारी वंचित हो गए हैं। मायूसी का आलम है। इधर, एजीएम से डीजीएम बनाए गए कई अधिकारियों को 5 से 6 साल बाद प्रमोशन का मौका मिला है। वहीं, जनस्वास्थ्य विभाग के सीनियर मैनेजर रमेश गुप्ता का सहायक महाप्रबंधक के पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रमोशन ऑर्डर ईडी एचआर पवन कुमार और सीजीएम टाउनशिप उत्पल दत्ता के हाथों सौंपा गया।

स्टील एक्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी के चेयरमैन व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी ओए महासचिव परविंदर सिंह ने प्रमोट होने वाले अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

पढ़िए किस ग्रेड में कितने हुए प्रमोट

ई 1 से ई 2 में 39: असिस्टेंट मैनेजर से डिप्टी मैनेजर
ई 2 से ई 3 में 15: डिप्टी मैनेजर से मैनेजर
ई 3 से ई 4 में 56:  मैनेजर से सीनियर मैनेजर
ई 4 से ई 5 में 109: सीनियर मैनेजर से एजीएम
ई 5 से ई 6 में 70: एजीएम से डीजीएम

ई 6 से ई 7 में 32: डीजीएम से जीएम