Bokaro Steel Plant के 4 सीजीएम का ट्रांसफर, एक जीएम बने एचओडी

4 CGMs of Bokaro Steel Plant Transferred one GM Becomes HOD
  • सेल कारपोरेट आफिस के आदेश पर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से लिस्ट जारी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के 4 सीजीएम का ट्रांसफर हो गया है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। लगातार हो रहे हादसों, सेफ्टी, प्रोडक्शन, लक्ष्य आदि को ध्यान में रखकर चीफ जनरल मैनेजर का कार्यक्षेत्र बदला गया है।

सेल कारपोरेट आफिस के आदेश पर बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से जारी लिस्ट में अरविंद कुमार-मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (इस्पात) को का नाम शामिल है। अब इन्हें मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएँ) का डिपार्टमेंट थमाया गया है। इसी तरह राकेश कुमार राय-मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-I और II) से अब मुख्य महाप्रबंधक (एचआरसीएफ) होंगे।

चार अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में अरुण कुमार मुख्य-महाप्रबंधक (पीपीसी और एससी) का नाम भी है। अब अरुण कुमार मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-I और II) होंगे।

इसी तरह प्रदीप कुमार वर्मा-मुख्य महाप्रबंधक (एचआरसीएफ) को मुख्य महाप्रबंधक (एचएसएम) बनाया गया है। इनके अलावा महाप्रबंधक (पीपीसी एवं एससी) कमल रंजन त्रिपाठी को महाप्रबंधक प्रभारी (पीपीसी एवं एससी) के रूप में पुनः नामित किया गया है। वह विभागाध्यक्ष, पीपीसी एवं एससी के अधिकारों का प्रयोग करेंगे। बतौर एचओडी कामकाज संभालेंगे।