सेल के एआई-यू प्रतियोगिता में राउरकेला स्टील प्लांट के 5 कर्मचारियों ने मारी बाजी

5 employees of Rourkela Steel Plant won SAIL's AI-U competition
  • डीएसपी एवं आईएसपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आलोक वर्मा ने विजेताओं को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के 5 कर्मचारियों ने सेल के निगमित कार्यालय द्वारा आयोजित ‘एआई एवं यू’ प्रतियोगिता में पुरस्कार जीते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के अभिनव अनुप्रयोगों को मान्यता देना था।

सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) संजय कुमार गौतम, सहायक प्रबंधक (बीएफ) बदीथा बोइना अरुण कुमार और वरिष्ठ तकनीशियन, (सीएंडआईटी) बिरोज कुमार कवि को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र के साथ नकद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए चुना गया है।

Vansh Bahadur

कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट (एनपीएम) सुभासिस पंडा और कनिष्ठ इंजीनियरिंग एसोसिएट (एचएसएम-2) श्रीकांत मलिक को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए प्रशंसा पत्र प्राप्त होंगे।
डीएसपी एवं आईएसपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) आलोक वर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है”।