बेटियों-महिलाओं के लिए 5 से 20 किलोमीटर की साइकिल रेस, 6 जुलाई को आइए BSP OA बिल्डिंग

5 to 20 km cycle race for girls and women, come to BSP OA building on 6th July
  • प्रतियोगिता हेतु इस लिंक पर पंजीयन करें https://account.kheloindia.gov.in/#/athlete-signup
    प्रतियोगिता प्रगति भवन स्थित द्वार से आरंभ होकर वापस उसी द्वार पर समाप्त होगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया विमेंस अस्मिता लीग के जिला/शहर स्तर साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, बीएसपी साइक्लिंग क्लब एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग जिला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 6 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे प्रगति भवन सिविक सेंटर में आयोजित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

प्रतियोगिता प्रगति भवन स्थित द्वार से आरंभ होकर वापस उसी द्वार पर समाप्त होगी। साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार, बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर एवं साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग के सचिव देवप्रकाश वर्मा ने रूपरेखा तैयार की है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दुर्ग, भिलाई के बालिका व महिलाओं के लिए खुली प्रतियोगिता है। जिसमें तीन वर्ग हैं। 14 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों को 5 किलोमीटर तक,जूनियर 18 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों को 10 किमी एवं सीनियर वर्ग 18 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियों को 20 किमी तक की साइकिल रेस करनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

प्रतियोगी को निःशुल्क ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की साइकिल का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन हेलमेट अनिवार्य है। प्रतियोगिता उपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पदक से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता हेतु इस लिंक पर पंजीयन करें https://account.kheloindia.gov.in/#/athlete-signup

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान