भिलाई स्टील प्लांट से 8 अधिकारी और 76 कर्मचारी रिटायर

8 officers and 76 employees retire from Bhilai Steel Plant
  • सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने दी भावभीनी विदाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) की सेवा से अक्टूबर 2024 माह में कुल 84 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के सदस्यों सहित 08 कार्यपालक व 76 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता

Vansh Bahadur

30 अक्टूबर 2024 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डाक्टर कौशलेन्द्र ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) विजय शर्मा तथा उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) सही राम जाखड़ ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL NEWS: BGH में ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री & हिमेटोलॉजी  एनालाइजर की सौगात, जांच में अब तेजी