सूचनाजी न्यूज, बोकारो। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली के सदस्य लवकुश कुमार झारखण्ड दौरे के दौरान रांची में सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक की।
बोकारो स्टील प्लांट के एससी-एसटी कर्मचारियों के मुद्दो पर विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर सदस्य के साथ वाई के बंसल, सलाहकार और धर्मेंद्र कुमार, पर्सनल असिस्टेंट भी मौजूद थें। फेडरेशन के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह केन्द्रीय कमिटी सदस्य शम्भु कुमार ने किया।
बैठक में भारत रत्न डॉ. बी. आर. अंबेडकर और बिरसा मुंडा के अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने के लिए, बोकारो स्टील सिटी में डॉ.साहब बीआर अंबेडकर और बिरसा मुंडा की स्मृति में एक सुसज्जित संग्रहालय और डिजिटल अभिलेखागार और मल्टीमीडिया प्रस्तुति के साथ एक आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करने का मांग किया गया। और यह अनुरोध किया गया कि बीएसएल प्रबंधन को इसके लिए जरूरी निर्देश दिया जाए, जिसपर सदस्य ने अपनी सहमति दी।
साथ ही बीएसएल के ग्रीवांसेस कमेटी में एससी-एसटी से संबन्धित उठाए गए मुद्दों को निर्धारित समय में हल करने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के सर्वांगीक विकास के लिए उनके सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन हेतु बोकारो स्टील सिटी में खाली एवं बंद पड़े किसी एक स्कूल या सामुदायिक भवन को अंबेडकर भवन के नाम से आवंटित करने एवं अन्य मुद्दे पर फेडरेशन ने चर्चा किया। सदस्य ने सकारात्मक विचार दिया और कहा कि वह इन सभी मुद्दों पर बीएसएल प्रबंधन को जरूरी निर्देश देंगे।
फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में शम्भु कुमार अध्यक्ष के साथ राकेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष, आनंद कुमार रजक उपाध्यक्ष, सच्चू राजवर उपकोषाध्यक्ष, ललित उराव सचिव और प्रेमनाथ राम एचआरसीएफ अध्यक्ष शामिल थें।
बीएसएल प्रबंधन का प्रतिनिधित्व राजश्री बनर्जी अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन), अंजनी कुमार शरण मुख्य महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), जोन तपन कंगोड़ी महाप्रबन्धक (विधी) सुष्मिता सोरेन, आल्टर्नेट लाइजन पधाधिकारी सह वरीय प्रबन्धक (मानव संसाधन) और रोमिल सौरभ बा सहायक प्रबन्धक (मानव संसाधन) ने किया।












