पुलिस पर फायरिंग करके AAP विधायक समर्थकों संग फरार, रेप-वीडियो लीक का आरोप

AAP MLA Absconded with Supporters after Firing at Police Rape-Video Leak Allegation
  • पंजाब से भागकर हरियाणा में छुपे थे आम आदमी पार्टी के विधायक।
  • पंजाब के साथ हरियाणा पुलिस भी छापेमारी में जुट गई है।
  • पंजाब सरकार के खिलाफ भी मुखर होकर बोल रहे थे।
  • 25 अगस्त को महिला ने एफआइआर दर्ज कराई थी।

सूचनाजी न्यूज, पंजाब: रेप के बाद महिला का आपत्तिजनक वीडियो लीक करने के आरोपी विधायक को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले जा रही थी, तभी समर्थक फायरिंग करके विधायक को अपने साथ लेकर चले गए। विधायक के फरार होने की खबर से हड़कंप मच गया है। दो राज्यों की पुलिस ने कई टीमें गठित करके छापेमारी शुरू कर दी है।

पंजाब के पटियाला के सनौर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमजरा (Harmeet Singh Pathanmajra) की मुश्किलें बढ़ गई है। पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गए हैं। पंजाब के साथ हरियाणा पुलिस भी छापेमारी में जुट गई है। पंजाब सरकार के खिलाफ भी मुखर होकर बोल रहे थे।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: पत्नी की किडनी से BGH के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आरबी राय की 14 साल चली सांस, अब नहीं बची जान

बताया जा रहा है कि 25 अगस्त को एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि विधायक हरमीत सिंह पठानमजरा ने उसके साथ रेप किया है। वीडियो वायरल कर दिया।

पुलिस की सख्ती बढ़ते ही विधायक पंजाब से भागकर हरियाणा के करनाल में छुपे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर विधायक को दबोच लिया। हरियाणा के लोकल थाने में पुलिस जा रही थी, तभी समर्थकों ने फायरिंग के विधायक को फरार करा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारी ने की आत्महत्या, छत्तीसगढ़ में रहता है परिवार, मचा कोहराम