बोकारो स्टील प्लांट में हादसा, जख्मी मजदूर बीजीएच से अपोलो कोलकाता रेफर

Accident in Bokaro Due to Hurry to go Home Injured Worker Referred from BGH to Apollo Kolkata
  • पश्चिम बंगाल के मूल निवासी 45 वर्षीय मजदूर ठेका देबाशीष का दाया हाथ हथेली के पास से कट गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट के एक मजदूर ने ही हादसे को दावत दे दी और खुद चपेट में आ गया। कार्य के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। बोकारो जनरल हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। प्रबंधन ने बेहतर उपचार के लिए अपोलो कोलकाता रेफर किया गया है। हादसे के बाद सुपरवाइजर और अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की जा रही है। लापरवाही से कार्य कराने की वजह से हादसे बढ़ते जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के मूल निवासी 45 वर्षीय देबाशीष रॉय बीएसएल में अनस्किल्ड वर्कर के रूप में ठेका मजदूरी करते हैं। एचएन रिफ्रेक्ट्री वर्क्स कंपनी के अधीन ब्लास्ट फर्नेस ऑपरेशन एरिया में देबाशीष काम कर रहे थे।

ब्लास्ट फर्नेस 4 के कास्ट हाउस में नाइट शिफ्ट में सबकुछ ठीक से चल रहा था। 6 बजे शिफ्ट चेंज होनी थी। काम खत्म करने के चक्कर में मडगन में मिट्टी दूर से फेंककर भरने के बजाय हाथ डालकर भरना शुरू कर दिया।

देबाशीष के एक अन्य साथी ने भी गलती की। जब वह देख रहा था कि देबाशीष हाथ डालकर काम कर रहा है तो उसे मशीन ऑपरेट नहीं करना चाहिए।

अचानक से मशीन चालू होते ही देबाशीष का बाया हाथ कलाई के पास से कट गया। बायें हाथ की कुछ अंगुली को भी नुकसान हुआ है। हादसे के तत्काल बाद जख्मी मजदूर को BGH में भर्ती किया गया।

विभागीय कर्मचारियों ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि यह सीधेतौर पर जानबूझ कर की गई लापरवाही है। मिट्टी भरने का काम फेंककर करना है, उसे हाथ डालकर करने की हरकत से हादसा हो गया है।

हादसे के बाद प्रबंधन भी सख्त हो गया है। लगातार छोटी-छोटी चूक की वजह से हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।