- एयर समूह मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग को बनाने का पूरा खर्च उठाएगी।
सूचनाजी न्यूज, अहमदबाद। गुजरात के अहमदबाद से लंदन जा रहे विमान हादसे पर एयर इंडिया-Air India (टाटा समूह) ने कई घोषणाएं की है। मृतक के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा समूह उठाएगी। हॉस्पिटल की बिल्डिंग को दोबारा बनाने का पूरा खर्च भी उठाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट
गुरुवार शाम को टाटा समूह की ओर से कई जानकारी साझा की गई। दिल्ली से अहमदाबाद और मुंबई के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की गई है। फंसे कर्मचारियों और घायलों के लिए ऐसा किया जा रहा है। पैसेंजर के परिजनों को लाने और ले जाने के लिए विशेष विमान सेवा शुरू की गई है।
बीजेएमसी अस्पताल में 186 शव लाए जा चुके हैं। हादसे में एक पैसेंजर की जान बच गई है। मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रमेश सीट नंबर 11 पर बैठे थे, जिनकी जान बच गई है। उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ मौका-मुआयना कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे