Bokaro के 35वें उपायुक्त अजय नाथ झा ने संभाला पदभार, विजया जाधव की विदाई

Ajay Nath Jha, 35th Deputy Commissioner of Bokaro took charge, Vijaya Jadhav bid farewell
  • पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया: निवर्तमान उपायुक्त।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो के 35वें उपायुक्त के रूप में अजय नाथ झा ने मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव से प्रभार ग्रहण किया।

नव पदस्थापित उपायुक्त ने पदभार लेने के बाद जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिले के विकास के लिए किए जाने वाली कार्यों की गति में निरंतरता बनाएं रखने में सहयोग* की बात कहीं।

Vansh Bahadur

नव पदस्थापित उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की *प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है। हमारा प्रयास रहेगा आमजनों के साथ सभी स्टेक होल्डर, मीडियाबन्धु एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को समन्वय बेहतर तरीके से स्थापित हो, एक बेहतर प्रशासनिक माहौल बन सके। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास रहेगा।

प्रभार सौंपने के बाद निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने कहा की सेवा के दौरान पदाधिकारियों का पदस्थापन एवं स्थानांतरण एक प्रक्रिया है। *अपने सेवा के दौरान मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को बोकारो के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया।

वहीं, समाहरणालय सभागार में कर्मचारी संघ द्वारा पदाधिकारी/कर्मियों ने नव पदस्थापित उपायुक्त का स्वागत किया एवं निवर्तमान उपायुक्त को विदाई दी। इस मौके पर कार्य अवधि के दौरान अपने-अपने कार्य अनुभव को भी सभी ने साझा किया।