Bokaro Steel Plant का सभी गेट नहीं होगा जाम, फैसला टला, 18 अगस्त के बाद होगी बड़ी बैठक

All The Gates of Bokaro Steel Plant Will Not Be Jammed Decision Postponed a Big Meeting on Jobs Will Be Held After August 18

18 अगस्त के बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर है। 13 अगस्त को होने वाले गेट जाम के फैसले को फिलहाल टाल दिया गया है। इससे प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। विस्थापित अप्रेंटिस संघ एवं विस्थापित ने निर्णय लिया कि 13 अगस्त को प्रस्तावित सभी गेट जाम कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

यह निर्णय प्रशासन के डीडीसी शताब्दी मजूमदार द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद लिया गया है। उनके आश्वासन पर वार्ता के दौरान यह तय किया गया कि 18 अगस्त के बाद उपायुक्त की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अप्रेंटिस से संबंधित सभी मांगों पर गंभीरता से विचार कर पहल की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: दिवाली और छठ की छुट्टी का उठाइए फायदा, रेल यात्रियों को ऑफर, रेलवे देगा किराए पर 20% छूट

जानिए विस्थापित संघ की प्रमुख मांग

  • शहीद प्रेम प्रसाद की स्मृति में शहीद पार्क के रूप में 20 डिसमिल जमीन आवंटित कर स्टैच्यू का निर्माण किया जाए एवं शहीद प्रेम बाबू के आश्रित को नियोजन दिया जाए।
  • पूर्व की भांति विस्थापितों के लिए तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की बहाली प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाए।
  • 1500 अप्रेंटिस विद्यार्थियों को नियोजन में बहाल किया जाए।
  • कुल 4328 में से सभी योग्य अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस की सुविधा प्रदान की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: अगस्त क्रांति: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी भड़के, बोनस फॉर्मूला, लाइसेंस, लीज और जॉब गारंटी पर SAIL प्रबंधन को चेतावनी

बीएसएल प्रबंधन को ये चेतावनी

यदि प्रशासन द्वारा इन मांगों पर समयबद्ध पहल नहीं की जाती है, तो एक उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बोकारो प्रबंधन की होगी और उसके परिणामस्वरूप होने वाली क्षतिपूर्ति के लिए प्रशासन एवम प्रबंधन उत्तरदायी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया