- भिलाई इस्पात संयंत्र के नवनियुक्त निदेशक प्रभारी श्री चितरंजन महापात्रा ने कार्यभार संभाला।
- चितरंजन महापात्रा ने 15 जुलाई 2025 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी का पदभार ग्रहण किया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के नवनियुक्त निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्रा 17 जुलाई 2025 को इस्पात भवन स्थित अपने कार्यालय पधारे। इसके तत्काल बाद निदेशक प्रभारी सभागार में कार्यपालक निदेशकों के साथ बैठक ली तथा संयंत्र के निष्पादन की समीक्षा की, एवं इसके उपरांत श्री महापात्रा ने संयंत्र का भ्रमण किया।
ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने
वरिष्ठ प्रबंधन की बैठक में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रवींद्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार उपस्थित थे।
इसके पश्चात ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं अन्य श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्री चितरंजन महापात्रा से सौजन्य भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। अपने संयंत्र भ्रमण के दौरान श्री महापात्रा संयंत्र के कोक ओवन बैटरी 5 एवं 6 पहुंचे एवं उनका निरीक्षण किया और संयंत्र के प्रचालन की जानकारी ली।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड
संयंत्र भ्रमण में निदेशक प्रभारी के साथ कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बी के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (कोकओवन) तुलाराम बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (मेकेनिकल) प्रमोद कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी) श्री प्रणय कुमार उपस्थित रहे व उन्होंने ने कोक ओवन बैटरी 5 और 6 के साथ सभी बैटरियों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता
मध्यान्ह भोजन के बाद संयंत्र के निदेशक प्रभारी चितरंजन महापात्रा ने संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में संयंत्र के उत्पादन एवं निष्पादन पर विस्तार से जानकारी ली और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि चितरंजन महापात्रा ने 15 जुलाई 2025 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी का पदभार ग्रहण किया है।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट