- रशियन इंजीनियरों ने आज से 60 साल पहले ही कल्पना कर लिए थे कि यदि कभी 3D में परेशानी आएगी तो सेकंड स्टैंड से दिक्कत दूर कर लेंगे।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार को 2 बड़े हादसे हुए। उत्पादन ठप रहा। पहला हादसा दोपहर में बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में हुआ। दूसरा हादसा रेल मिल में हो गया।
बीएसपी के रेल मिल में उत्पादन ठप होने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था से कामकाज को सुचारू रखने की कोशिश होती रही। देर शाम तक जद्दोजहद होती रही कि किसी तरह प्रोडक्शन को बहाल किया जाए।
रेल नहीं तो सेल नहीं जैसे नारों को बुलंद करते हुए धरती को 17 बार लपेटने लायक रेल का उत्पादन कर चुके स्टैंडो में फिनिशिंग स्टैंड को चलाने वाला 3D का बॉटम स्पिंडल बुधवार को रोलिंग के दौरान अचानक टूट गया। और उत्पादन ठप हो गया।
खबर मिलते ही रेल मिल के लगभग सारे अधिकारी रोलिंग एरिया में पहुंच गए। देखते ही समझ में आ गया कि बड़ा काम आ गया है। सभी एजेंसियों को फोन किया गया और देखते ही देखते सभी एजेंसी के जिम्मेदार मौके पर पहुंच गए। स्पिंडल को बदलने तथा उत्पादन को सामान्य करने का कार्य प्रारंभ दिन में ही शुरू कर दिया गया था।
2D से जोड़कर चालू किया जा रहा है उत्पादन को
रशियन टेक्नोलॉजी से बने इस रेल मिल में हमेशा नए-नए अद्भुत देखने को मिलते हैं। रशियन इंजीनियरों ने आज से 60 साल पहले ही इस बात को कल्पना कर लिए थे कि यदि कभी 3D में परेशानी आएगी और फिनिशिंग स्टैंड चलना बंद हो जाएगा तो सेकंड स्टैंड से स्पिंडल जोड़कर फिनिशिंग स्टैंड को चलाया जा सकता है। वही काम अभी मिल में जारी है। बहुत जल्दी उत्पादन सामान्य होने की बात कही गई थी।












