- इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के पूर्व इंचार्ज जीएम केके यादव को अगस्त में हटाया गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट ने इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट का जिम्मा रेमी थॉमस को सौंप दिया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चलाने को रेमी थॉमस ने संकेत दे दिया है।
चार्ज संभालने से पहले सूचनाजी.कॉम से कहा-उच्च प्रबंधन का जो निर्देश प्राप्त हुआ है, उसी के अनुरूप ईमानदारी से काम करेंगे। भिलाई टाउनशिप की सड़कों पर अतिक्रमणकारियों ने अराजकता फैला रखी है, इस पर लगाम लगाया जाएगा। हादसों का कारण भी यही अतिक्रमण बनते हैं। इसलिए सेफ्टी को ध्यान में रखकर प्राथमिकता के आधार पर कामकाज को रफ्तार दी जाएगी।
इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के पूर्व इंचार्ज जीएम केके यादव को अगस्त में हटाया गया था। इसके बाद से पद खाली था। प्रबंधन की नजर सेंट्रल इलेक्ट्रिकल ऑर्गनाइजेशन के ईआरएस के एजीएम रेमी थॉमस पर शुरू से ही टिकी हुई थी। इस खबर को भी सूचनाजी.कॉम पूर्व में प्रसारित कर चुका है। अब इनके नाम पर मुहर लग गई है।
बतौर कर्मचारी रेमी थॉमस साल 1992 में भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े। ईआरएस में ही सेवा देते रहे। साल 2010 में ई0 की परीक्षा पास किए और अधिकारी बने। जुलाई 2028 में रिटायरमेंट है। सबकुछ सही रहा तो इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट से ही रिटायर होंगे।
बता दें कि रेमी थॉमस बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन में वाइस प्रेसिडेंट-2 भी हैं। वह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सेंट्रल इलेक्ट्रिकल ऑर्गनाइजेशन से लगातार 7वीं बार जेडआर बनने वाले रेमी थॉमस के खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।
इलेक्ट्रिकल रिपेयर शॉप-ईआरएस में बतौर एजीएम कार्यरत थे, अब भिलाई टाउनशिप के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में नई पाली शुरू करेंगे। रेमी थॉमस साल 2011 से बीएसपी ओए में हैं। 7 बार जेडआर बने। कार्यकारिणी में 4 बार रहे। 3 बार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। फिलहाल, शहर से बाहर हैं। दो-चार दिन में लौटते ही एक्शन में नजर आएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: सेल के 11 अधिकारियों का ट्रांसफर, BSP, BSL, RSP, ISP से भेजे गए दूसरे राज्यों में