Bhilai Steel Plant का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी, सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती

Bhilai Steel Plant Employee Injured in Road Accident, Admitted to Sector 9 Hospital
  • सिंटरिंग प्लांट 2 (एसपी-2) के कर्मचारी मनीष सिंह का भिलाई 3 के सिरसा चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी है। ड्यूटी आते समय किसी वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे की वजह से आंख क पास भी चोट लगी है।

सेक्टर 9 हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है। ई-1 वार्ड में भर्ती कराया गया है। काफी चोट लगने की वजह से खून का बहाव हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big Breaking News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में माइनस ग्रेडिंग से जाएगी आपकी नौकरी, ये स्कीम तैयार

सिंटरिंग प्लांट 2 (एसपी-2) के कर्मचारी मनीष सिंह ए शिफ्ट में ड्यूटी आ रहे थे। भिलाई 3 के सिरसा चौक के पास किसी वाहन की टक्कर से हादसा हो गया। राहगीरों ने उन्हें किसी तरह उठाकर साइड किया। बाइक को भी नुकसान हुआ है। तत्काल इमरजेंसी सेवा के तहत एम्बुलेंस को फोन लगाया गया।

छत्तीसगढ़ सरकार की 108 एम्बुलेंस सेवा का सहारा लेकर कर्मचारी को सेक्टरर 9 हॉस्पिटल लाया गया। वहीं, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के चिकित्सकों के मुताबिक मनीष के बायें हाथ-पैर, चेहरे और गर्दन पर चोट लगी है। ईसीजी, एक्सरे, सिटी स्कैन आदि की प्रक्रिया की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: SAILअस्पतालों के निजीकरण पर न लें एकतरफा फैसला, यूनियन-एसोसिएशन से पहले करें बात: SEFI