Bhilai Steel Plant: पूर्व अधिकारी BSP हॉस्पिटल के निजीकरण की कवायद, EPS 95 हायर पेंशन और रिटेंशन स्कीम से भारी तनाव में

Bhilai Steel Plant Former officers Under immense Stress due to Privatisation of BSP Hospital, EPS 95 Higher Pension and Retention Scheme
  • SEFI चेयरमैन एनके बंछोर ने भरोसा दिलाया कि OA और SEFI, BSP हॉस्पिटल के आउटसोर्सिंग/प्राइवेटाइजेशन मामले पर नजर बनाए है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी एक्स आफिसर्स एसोसिएशन-ओए की 63वीं जनरल बॉडी मीटिंग हुई। सेवानिवृत्त बीएसपी के अधिकारियों ने अस्पताल के निजीकरण, ईपीएस 95 और क्वार्टर रिटेंशन स्कीम का अचानक बंद होना आदि पर चर्चा की।

प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में आयोजित बैठक में एनके बंछोर-सेफी चेयरमैन और बीएसपी ओए प्रेसिडेंट और अंकुर मिश्रा-बीएसपी ओए जनरल सेक्रेटरी की मौजूदगी में रिटायर्ड बीएसपी अधिकारियों ने चर्चा की।

• BSP हॉस्पिटल का निजीकरण
• EPS 95 पेंशन
• BSP क्वार्टर रिटेंशन स्कीम को अचानक बंद करना
• सेक्टर 6 के 2B टाइप क्वार्टर के लगभग 140 लीज़ होल्डर्स को रुआबांधा सेक्टर के घटिया और टूटे-फूटे क्वार्टर में शिफ्ट होने के लिए मजबूर करना

शुरुआत में बीएसपी एक्स-ओए के अध्यक्ष एसआर दास ने उपरोक्त 4 संवेदनशील मुद्दों पर संक्षिप्त अपडेट दिया और साथ ही ईपीएस 95 के तहत उच्च पेंशन पर कलकत्ता उच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले 01.01.2017 से बढ़ी हुई ग्रेच्युटी के लिए दायर मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय में सुनवाई की स्थिति, 31.10.25 को सीएमओ प्रभारी के साथ अस्पताल के मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा, 15.11.25 को मेडिसिन अस्पताल रायपुर एक्स-ओ ए का दौरा, 24.11.25 को एग्जीक्यूटिव सेल अधिकारियों के साथ पर्क्स एरियर भुगतान (निकटतम रिश्तेदारों को) के कुछ लंबित मामलों की स्थिति पर चर्चा आदि पर भी जानकारी दी।

SEFI चेयरमैन एनके बंछोर ने ऊपर बताए गए 4 बहुत संवेदनशील मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पक्का भरोसा दिलाया कि OA और SEFI, BSP हॉस्पिटल के आउटसोर्सिंग/प्राइवेटाइजेशन के मामले में काम कर रहे और रिटायर्ड अधिकारियों, हॉस्पिटल के डॉक्टरों और स्टाफ के हितों की रक्षा के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

उन्होंने इस बारे में SAIL मैनेजमेंट के साथ हुई बातचीत के बारे में भी बताया। श्री बंछोर ने सेक्टर 6 के 2B टाइप क्वार्टर के लगभग 140 लीज होल्डर्स की परेशानियों को उठाने का भी भरोसा दिलाया और इस मुद्दे को सुलझाने को लेकर उम्मीद जताई।

बिलासपुर हाई कोर्ट में EPS 95 केस की जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है और उन्हें पॉजिटिव फैसले की अपेक्षा है। क्वार्टर रिटेंशन स्कीम को BSP मैनेजमेंट ने अचानक बंद कर दिया था और OA लाभार्थियों को राहत देने के लिए मैनेजमेंट से बात बात कर रहा है तथा सुलझाने का प्रयास करेगा।

MD इंडिया भिलाई यूनिट के इंचार्ज मोहम्मद हुसैन ने सदस्यों को SAIL मेडिक्लेम स्कीम 2025-26 के कुछ नियमों के बारे में बताया, जो मेडिक्लेम सदस्यों ने उठाए थे और खास सवालों के जवाब दिए।

मीटिंग में एक्स-ओए के जनरल सेक्रेटरी जे.बी. पाटिल और वाइस प्रेसिडेंट आर.बी. गुप्ता शामिल हुए, जिन्होंने मीटिंग की कार्यवाही की और धन्यवाद दिया। कई सीनियर मेंबर आर.के. गजपाल, एन.एल. शर्मा, आर.के. मरकाम, अरुण भंडकर, ए.के. नाथ, राजेंद्र जोशी, आर.पी. अमृत मीटिंग में शामिल हुए।