- कला मंदिर में शाम 5:30 बजे से समारोह है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चों के लिए 16 और 17 अक्टूबर की तारीख खास है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से छात्रवृत्ति का वितरण किया जाएगा।
महात्मा गाँधी कला मंदिर सिविक सेंटर, भिलाई में दोनों दिन भव्य आयोजन होने जा रहा है। पहले दिन ईडी एचआर पवन कुमार और 17 अक्टूबर को डायरेक्टर इंचार्ज चित्त रंजन महापात्र बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों, प्रतिभावानों को सम्मानित करेंगे।
भिलाई स्टील प्लांट को अब तक 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी मिल चुकी है। इस पुरस्कार की राशि को बीएसपी प्रबंधन विद्यार्थियों के लिए जमा कर चुकी है। इससे प्राप्त होने वाले ब्याज की राशि को छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती है। हर साल बच्चों का चयन होता है। अलग-अलग कैटेगरी में बच्चों का चयन होता है। हायर एजुकेशन प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स को इससे काफी लाभ होता है।
प्रधानमंत्री ट्रॉफी “सर्वोत्तम” छात्रवृति के लिए 75, मेरिट के लिए 35 संग कुल 254 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। प्रधानमंत्री ट्रॉफी “सर्वोत्तम” छात्रवृति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-2025 की तैयारी की जा रही है। करीब 25 हजार रुपए सालाना दिया जाता है। कोर्स पूरा होने तक राशि दी जाती है।
कला मंदिर में शाम 5:30 बजे से समारोह है। बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के बच्चों के लिए यह मौका है। बीएसपी कर्मचारियों के बच्चों के लिए मुख्यतः दो प्रकार की छात्रवृत्ति हैं, जिन्होंने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। सर्वोत्तम उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रमुख संस्थानों में, नीट रैंक के आधार पर मेडिकल में प्रवेश लिया है। हालांकि, सेल की ओर से बीएसपी कर्मचारियों के विकलांग बच्चों के लिए भी छात्रवृत्ति योजना है।