भिलाई स्टील प्लांट महिलाओं को सिखा रहा जूट हस्तशिल्प, ट्रेनिंग तक मिलेगा 3 हजार

  • स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांव की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत दुर्ग जिले के ग्राम पचपेड़ी में जूट से हस्तशिल्प बनाने की प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला के तहत गांव की महिलाओं को जूट से हस्तशिल्प बनाने का प्रशिक्षण तीन महीने तक दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में चोरों की सल्तनत, OHP में सेंधमारी, कर्मियों की जान जोखिम में, CISF की मांग

Vansh Bahadur

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (मशीन शॉप-3) तथा सेफी चेयरमेन एवं ओए के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर उपस्थित थे। कार्यशाला को आयोजित करने वाले संयंत्र के सीएसआर विभाग के सदस्य उपस्थित थे।

Rajat Dikshit

कार्यशाला में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांव की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित के दौरान सभी महिलाओं को तीन महीने की अवधि तक 3000 रुपये मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL खदान के पूर्व कर्मचारियों को लाइसेंस पर आवास देने पर जल्द फैसला

इधर-नलकसा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा महामाया लौह अयस्क खदान से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नलकसा गांव में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। नलकसा गांव की आबादी 1000 है, जिसमें से 21 पुरुष, 34 महिलाएं और 45 बच्चों सहित 100 लोगों की निःशुल्क जांच और इलाज संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा 16 मार्च 2023 को आयोजित एक दिवसीय शिविर में किया गया।