- हीमोग्लोबिन और रक्तचाप जांच के अलावा डाइट संबंधी सलाह की भी व्यवस्था की गई थी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों व परिवार के सदस्यों ने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कॉन्टेक्ट का 15वां रक्तदान शिविर रविवार को स्टील क्लब भिलाई में संपन्न हुआ, जिसमें पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शिविर के दौरान दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति पंसारी द्वारा दंत परीक्षण का भी लोगों ने लाभ उठाया। बच्चों के लिए विभिन्न वर्गों में ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और पुरस्कार वितरण किए गए। हीमोग्लोबिन और रक्तचाप जांच के अलावा डाइट संबंधी सलाह की भी व्यवस्था की गई थी।
हमेशा की तरह इस बार भी रेड क्रॉस ब्लड बैंक रक्त संकलन में सहयोगी रहा। संस्था के अध्यक्ष संदीप झा ने आयोजन के सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। शिविर के आयोजन में स्टील क्लब, सिमर और अन्य संस्थानों का उल्लेखनीय योगदान रहा।
कॉन्टेक्ट के सदस्य एवं एसआरयू भिलाई के सीजीएम विशाल शुक्ला का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि युवाओं में रक्तदान के प्रति रुझान बढ़ाया जाए। कॉलेज जाने वाले बच्चों पर फोकस होता है।
साथ ही स्कूली बच्चों को इसलिए बुलाया जाता है कि परिवार के सदस्यों को रक्तदान करते हुए देखें। इससे बच्चों में उत्सकुता पैदा होती है। आगे चलकर यही बच्चे किसी भी शहर में रहेंगे तो रक्तदान के प्रति जिम्मेदारी भी निभाते हैं।