देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसपी साइक्लिंग क्लब, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बीएसपी सायकल पोलो क्लब के संयुक्त तत्वाधान मे साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में लगभग 75 बच्चों के साथ बीएसपी साइक्लिंग क्लब, बीएसपी सायकल पोलो क्लब एवं साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। यह रैली बीएसपी साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब एवं ओए-बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में साइकिलिंग की।
यह साइकिल रैली स्वामी विवेकानंद जन सेवा केन्द्र, सेक्टर-10, भिलाई से प्रारंभ होकर मिराज सिनेमा होते हुए प्रगति भवन सिविक सेंटर, भिलाई में समाप्त हुई।
बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने बताया कि यह सायकल रैली भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले सेनानियों एवं शहीद जवानों के याद में आयोजित किया गया है। इस आयोजन से हम भिलाई बिरादरी को पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन तथा स्वयं के स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए स्वच्छ भिलाई, सुंदर भिलाई, सुरक्षित भिलाई एवं स्वस्थ भिलाई का संदेश दिया।
इस आयोजन में बीएसपी साइक्लिंग क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए महासचिव परविंदर सिंह, दुर्ग जिला सायकल पोलो संघ के सचिव शशांक देशमुख, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर ओए पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव गण संजय तिवारी, ज्योति प्रकाश शर्मा, जोनल प्रतिनिधिगण विरेन्द्र सिंह, अभिषेक कोचर, रेमी थॉमस, एस आर साहू, आर के ठाकुर, जी एस कुमार एस के बोरकर, राधाकिशुन, अजय कुमार चौरसिया, श्रवण शुक्ला, पूर्व वरिष्ठ अधिकारीगण सत्यवान नायक, वेणुगोपाल देवांगन, डीके साहू, बीके त्रिपाठी, विजय देशपाण्डे, आर के महाराणा, राजेन्द्र्र जोशी दीपक रूद्रा, सहित एक्स ओए से एसआर दास, जेबी पाटिल एवं बड़ी संख्या में अधिकारी गण एवं भिलाई के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में एरियर, बोनस पर हल्ला बोल तो एक झलक होगी, कहानी आगे बाकी है…