Bhilai Steel Plant: वेल्डिंग प्रतियोगिता में ये विजेता, ईडी वर्क्स ने कही बड़ी बात

Bhilai Steel Plant Prize Distribution to Contract Workers by ED(Works) for Welding Competition Organized by IIW Bhilai Chapter
  • सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त वेल्डिंग से उपकरणों की विश्वनीयता बढ़ाएं:ईडी वर्क्स
  • GMAW श्रेणी में राजेश यादव एवं SMAW श्रेणी में अरुण कुमार चौधरी विजेता रहे।
  • दोनों विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एवं आईआईडब्ल्यू भिलाई शाखा के संयुक्त तत्वाधान में भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्स-3 विभाग में संविदा श्रमिकों के मध्य रास्ट्रीय स्तर की “वेल्डिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 173 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा उनके कर कमलों द्वारा विजेता संविदा श्रमिकों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में विभाजित थी, जिसमे GMAW श्रेणी में राजेश यादव एवं SMAW श्रेणी में अरुण कुमार चौधरी विजेता रहे। दोनों विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, इन दोनों प्रतिभागियों का चयन आगामी 14-15 नवम्बर 2025 को कोचीन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की वेल्डिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया।

अपने संबोधन में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने मानव संसाधन में निवेश के महत्व पर बल देते हुए, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण वेल्डिंग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने संबोधन में कहा की वेल्डिंग तकनीक में प्रयुक्त प्रत्येक संसाधन का मानकों के अनुसार प्रयोग करें।

उन्होंने मशीनों के रखरखाव एवं उत्पादन क्षमता में वेल्डिंग गुणवत्ता की भूमिका पर भी मार्गदर्शन दिया साथ ही सुरक्षा के लिए उपयोगी प्रत्येक PPE का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने की बात की। प्रतियोगिता में प्रदर्शित किये गए प्रतिभागियों द्वारा किये गए वेल्डिंग कार्यों का भी उन्होंने अवलोकन किया एवं प्रसन्नता जाहिर कर श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की रूपरेखा प्रमोद कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) एवं अध्यक्ष, IIW भिलाई द्वारा प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र ओगले, महाप्रबंधक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एसके घोषाल (मुख्य महाप्रबंधक, इस्पात गलन शाला–2), हरीश सचदेव (मुख्य महाप्रबंधक, शॉप्स), एनके बन्छोर (महाप्रबंधक, मार्स) एवं ओए प्रेसिडेंट, संयंत्र के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, संविदा श्रमिकों के साथ साथ आईआईडब्ल्यू, भिलाई शाखा के सदस्य शामिल हुए। अंत में, धन्यवाद ज्ञापन राजेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (मार्स) एवं मानद सचिव (IIW, भिलाई) द्वारा प्रस्तुत किया गया।