Bhilai Steel Plant के यूआरएम ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो दुनिया का है बेंचमार्क

bhilai-steel-plant-urm-has-set-a-world-benchmark-in-rail-track-production
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल का ताज़ा आंकड़ा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय रेलवे की हर जरूरतों को भिलाई स्टील प्लांट पूरा कर रहा है। रेल-सेल के रिश्ते की डोर को यूनिवर्सल रेल मिल और मजबूत करता जा रहा है। देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा योगदान यूआरएम का है। साथ ही रिकार्ड भी बना रहा। कर्मचारियों और अधिकारियों की एकजुटता और टीम वर्क का रिजल्ट दिखना शुरू हो गया है।

यूनिवर्सल रेल मिल के विभाग प्रमुख विशाल गुप्ता के नेतृत्व में लगातार मुनाफे का रिकार्ड बन रहा है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल को मुनाफे में लाने वाले प्रोडक्ट में बीएसपी की रेल पटरी भी शामिल है। ताज़ा आंकड़ों की बात करें तो मंथली प्रोडक्शन रिकॉर्ड बने हैं। अब एक और रिकॉर्ड बनाया गया है, जो दुनिया भर में बेंचमार्क है।

ये खबर भी पढ़ें: 3% DA Hike: कर्मचारियों का एक इंक्रीमेंट के बराबर बढ़ा महंगाई भत्ता, अफसरों को सालाना 73 हजार तक फायदा, पेंशन, ग्रेच्युटी पर भी असर

बीएसपी के यूआरएम में रेल पटरी प्रोडक्शन के दौरान महज 3 प्रतिशत ही रिजेक्शन है। पहले यह रिजेक्शन 7 प्रतिशत के आसपास हुआ करता था। टीम वर्क के बल पर हाई क्वालिटी के रेल पटरी प्रोडक्शन हो रहे। राइट्स टीम की बारीक नज़र से इसे गुजार कर पास किया जा रहा है। रिजेक्शन कम होने से बीएसपी का प्रॉफिट भी तेजी से बढ़ता है। पूरी टीम जुटी हुई है, ताकि उत्पादन बढ़ाकर कंपनी के अर्थतंत्र को संवारा जा सके।

हेड हार्डेन रेल पटरी प्रोडक्शन में छलांग

हेड हार्डेन रेल पटरी के प्रोडक्शन का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। यह रेल भारत को विदेश से मंगाना पड़ता है। इसका उत्पादन देश में ही होना शुरू हो चुका है। बीएसपी यूआरएम ने पिछले साल करीब 9 हजार टन हेड हार्डेन रेल भारतीय रेलवे को दिया था। इस बार छह माह में 9 हजार टन प्रोडक्शन हो चुका है। लगातार डिस्पैच किए जा रहे हैं। पूरे भारत में कोई सफल नहीं हो पाया है। आने वाले समय में यूआरएसएम में ही हेड हार्डेन रेल बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 पेंशन भुगतान आदेश पर बड़ी खबर

कार्मिकों की मेहनत का रिजल्ट, मंथली प्रोडक्शन रिकॉर्ड

यूनिवर्सल रेल मिल के कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत का नतीजा यह है कि विभाग ने अगस्त के रिकॉर्ड को सितंबर में तोड़ दिया। अगस्त के 31 दिन में रिकार्ड बना था। सितंबर के 30 दिन पूरा होने से एक दिन पहले यानी 29 सितंबर को ही नया रिकॉर्ड बना। पिछला रिकार्ड तोड़ दिया गया। टारेगट 90 हजार 500 प्राइम प्रोडक्शन का था। 85 हजार 356 टन प्राइम रेल का उत्पादन किया गया। यूनिवर्सल रेल मिल ने सितंबर में रोलिंग (95,593 टन)और पैनल (5,337 संख्या) का प्रोडक्शन रिकॉर्ड बनाया है।

बीएसपी प्रबंधन ने टीम वर्क की तारीफ की

भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र, ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने टीम का हौसला बढ़ाया। यूआरएम के विभाग प्रमुख विशाल गुप्ता ने आरआईटीईएस, आरसीएल, टी-डी, इन्कॉस, सुरक्षा सेवाएँ एमएंडयू, रेफ्रेक्टरीज़, पीपीसी तथा इंस्ट्रूमेंटेशन के सहयोग के लिए आभार जताया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में भीषण हादसा, 3 मजदूर झुलसे, आग से तबाही, Watch Video