भिलाई स्टील प्लांट के PBS की टीम ने सबसे ज्यादा जीते इंजीनियरिंग-सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड

Bhilai Steel Plants PBS team Wins the Most Engineering-Safety Excellence Awards
  • सेल बीएसपी का पीबीएस विभाग भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा, नवाचार और उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई द्वारा इंजीनियर्स डे 2025 बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईडी (वर्क्स) राकेश कुमार थे। विशेष अतिथियों में सीजीएम I/c M&U बी.के. बेहरा, सीजीएम RSM-RTS दस्तीदार, सीजीएम I/c SPs अनूप कुमार दत्ता तथा सेफी अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर शामिल रहे। इस अवसर पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी परविंदर सिंह और तुषार सिंह भी उपस्थित थे।

इस समारोह में भिलाई स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के इंजीनियर्स को इंजीनियरिंग एवं सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीबीएस विभाग ने सर्वाधिक पुरस्कार अर्जित कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

व्यक्तिगत श्रेणी में पीबीएस विभाग से कार्तिक भगत एवं त्रिभुवन साहू सम्मानित हुए। वहीं सामूहिक तौर पर पीबीएस विभाग की उपलब्धि सराहनीय रही, जहाँ –क्वालिटी सर्किल टीम “उद्भव”:
फैसिलिटेटर – उर्वशी
टीम लीडर – चंद्रशेखर सोम

क्वालिटी सर्किल टीम “प्रवाह”:
फैसिलिटेटर – अंकुर राठौर
टीम लीडर – मोहम्मद रफी ने शीर्ष दो टीम में जगह बनाई वही सेफ्टी सर्किल में टीम “सेफ टेक इनोवेटर”:
फैसिलिटेटर – धीरज गायकवाड़
टीम लीडर – रौनक सूर्यवंशी

></a>
<a href=></a>
<a href=></a>


</div>

<p>सेफ्टी सर्किल टीम “सुरक्षा शक्ति”:<br />
फैसिलिटेटर – अंकुर राठौर<br />
टीम लीडर – पंकज राठौर ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया</p>
<p>इन उपलब्धियों ने पुनः यह प्रमाणित किया कि पीबीएस विभाग भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा, नवाचार और उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इंजीनियर्स डे पर मिली यह सफलता विभाग के इंजीनियर्स की प्रतिबद्धता और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।</p>
<div class=