Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा, मजदूर ने तड़पकर तोड़ा दम

Big Breaking News Horrific Accident in Bhilai Steel Plant, Worker Dies

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा हो गया है। मजदूर की तड़प कर मौत हो गई है। खून से लथपथ लाश को सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी में रखा गया है।

बीएसपी के एसएमएस 2 में प्रोजेक्ट बिल्डिंग बन रही है। यहां मेकॉन कंपनी के अधीन निर्माण कार्य चल रहा है। पेटी ठेकेदार एम मोहन के अधीन 43 वर्षीय देवेंद्र चंद्राकर काम कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन के लिए एक ट्रॉली लगाई गई थी, जो सामान ऊपर पहुंचाता है। इसी बेंच पर मजदूर ने अपना सेफ्टी हार्नेस फंसा दिया गया था। स्ट्रक्चर टूटते ही मजदूर भी नीचे आ गया। जमीन पर गिरकर मौत हो गई।  ऊपरी मंजिल तक ईट ले जाने वाले स्ट्रक्चर टूटने से हादसा हुआ।इसकी चपेट में आने से मजदूर को गहरी चोट लगी।

मुंह से खून आया। सिर में गहरी चोट लगी। मरोदा के शंकर पारा निवासी मजदूर को जख्मी हालत में मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया, जहां सांस चल रह थी। अचानक से तबीयत बिगड़ती गई और तड़पकर दम तोड़ दिया। हादसे को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। वहीं, यह भी चर्चा  है कि SMS 2 के कन्वर्टर के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से एक कर्मी नीचे गिर गया, जिसकी मौत हो गई है। उच्चाधिकारी हादसे की खबर लगते ही घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

सेल के भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हो रहे हादसे की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। खामियों को सुधारने की जरूरत है। कार्य के दौरान लापरवाही बरतने की वजह से आयेदिन हादसे हो रहे हैं। उच्च प्रबंधन को भी ध्यान देने की जरूरत है। हादसे को छुपाने के लिए मैनेज करने की संस्कृति के बजाय लापरवाही पर लगाम लगाने को बढ़ावा देना होगा। इससे निश्चित रूप से हादसे रुकेंगे और मजदूरों की जान जाने से बचेगी।