Big Breaking News: सेल BSL एक्सीडेंट पर GM सस्पेंड, झुलसे हैं 3 मजदूर

Big Breaking News SAIL BSL GM Suspended over Accident, 3 Workers Sustained Burn injuries
  • स्टील मेल्टिंग शॉप-2 हादसे से मजदूर ब्रजेश 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हैं, जबकि दो अन्य 60 प्रतिशत और 35 प्रतिशत तक झुलसे हैं।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर आ रही है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 हादसे में झुलसे 3 मजदूरों का इलाज चल रहा है। इधर-प्रबंधन ने मेंटेनेंस में लापरवाही मानते हुए एक जीएम को सस्पेंड कर दिया है।

राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा सोमवार को बोकारो पहुंचे। घायलों का हालचाल लिया। घटनास्थल पर पहुंचे। उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। दिनभर चली कवायद के बाद शाम को जीएम मैकेनिकल एच कुमार को सस्पेंड किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जांच चल रही है। जांच के बाद दो अन्य अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

सेल के बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 हादसे से मजदूर ब्रजेश 90 प्रतिशत से ज्यादा झुलसे हैं, जबकि दो अन्य 60 प्रतिशत और 35 प्रतिशत तक झुलसे हैं। ब्रजेश, प्रवीण और ओम प्रकाश का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे पर बड़ा अपडेट: दो-4 अधिकारियों पर गाज गिरनी तय, 90% तक झुलसे हैं मजदूर, पहुंच रहे DIC आलोक वर्मा

बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि डीआइसी आलोक वर्मा सेफ्टी को लेकर काफी सख्त रुख अपना चुके हैं। हर विभाग को सतर्क किया गया है कि वे अपने-अपने स्तर पर सेफ्टी को लेकर गाइडलाइन का पालन करें। उत्पादन के नाम पर लापरवाही को बर्बाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों-ठेका मजदूरों की जान को जोखिम में डालने की हरकत स्वीकार नहीं है।

इसलिए छोटी-छोटी लापरवाही या चूक की आदत को तत्काल बदल लें। अन्यथा बड़े पैमाने पर अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। इन्हीं हादसों की वजह से बोकारो की छवि भी खराब होती है। इसलिए आगे किसी तरह के हादसे न होने पाए, इस पर फोकस किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में भीषण हादसा, 3 मजदूर झुलसे, आग से तबाही, Watch Video