BIG NEWS: DURG, पाटन, अहिवारा, धमधा में कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदान जारी, 30 को आएगा रिजल्ट

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ के तमाम निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को चुनाव हो रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तिथि तय करने के बाद से ही तमाम प्रमुख राजनीतिक दलों द्वारा अपने फेवर में माहौल बनाया गया। इसके तहत दुर्ग जिले की तमाम निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही वोटिंग हो रही है, शाम तक मतदान होगा।

दुर्ग जिले में नगरीय निकाय के चुनाव के साथ ही पंचायत स्तर के चुनाव हो रहे है। सबसे प्रमुख है दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड 42 में पार्षद प्रत्याशी के लिए चुनाव हो रहा है। यहां उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने पक्ष में जमकर प्रचार-प्रसार किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टियों के पदाधिकारियों द्वारा भी जोर लगाया गया। दरअसल यह सीट पार्षद मनी गीते के निधन के बाद खाली हो गई थी।

Vansh Bahadur

इसके लिए कांग्रेस द्वारा दिवंगत पार्षद मीना गीते की पूत्रवधु को प्रत्याशी बनाया गया। जबकि बीजेपी द्वारा साहू समाज से ताल्लुख रखने वाली कांता साहू को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं कुछ अन्य प्रत्याशी भी ताल ठोंक रहे है।

Rajat Dikshit

इसी तरह दुर्ग जिला पंचायत में क्षेत्र क्रमांक छह के रिक्त पद के लिए भी आज मतदान हो रहा है। तो वहीं नगर पालिका परिषद अहिवारा के वार्ड क्रमांक-14 में भी पार्षद के लिए उप चुनाव हो रहा है।
तमाम उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व से तैयारियां कल ली गई थी। साथ ही क्षेत्रीय मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील भी की गई।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

इसी तरह त्रि-स्तरीय निर्वाचन अंतर्गत दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत अरसनारा में सरपंच के लिए, जनपद पंचायत में धमधा के अंतर्गत ग्राम बोरी के वार्ड-5 में, डंगनिया के वार्ड-8 और जनपद पंचायत पाटन के ग्राम खोला में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है।

गौरतलब है कि निर्वाचन को देखते हुए प्रशासन द्वारा भी तमाम कवायदें की गई है। तमाम निर्वाचन वाले क्षेत्रों में स्थित शासकीय दफ्तरों में अवकाश और कारखानों में श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान के लिए दो-दो घंटे का अवकाश देने की घोषणा की गई है।