राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: Speed Violation Case वापस लेगा RSP मैनेजमेंट, कर्मचारियों को राहत

Big News from Rourkela Steel Plant RSP Management will Withdraw the Speed Violation Case
  • RSP के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। General Secretary प्रशांत कुमार बेहेरा का धन्यवाद ज्ञापित।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। Rourkela Steel Plant (RSP) में स्पीड वॉयलेशन केस के तहत 78 कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई को अब वापस लिया जाएगा। यह अहम निर्णय आज आयोजित सेंट्रल सेफ्टी कमेटी (CSC) की बैठक में लिया गया।

इस मुद्दे को राउरकेला श्रमिक संघ के General Secretary प्रशांत कुमार बेहरा ने लगातार उठाया था। उन्होंने गत अप्रैल माह में सेंट्रल सेफ्टी मीटिंग में इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे रद्द करने की माँग की थी और उसके बाद भी उच्च अधिकारियों से कई दौर की चर्चा की।
आज की बैठक में इस विषय पर पुनः विचार-विमर्श हुआ और अंततः CSC के चेयरमैन एवं ED (वर्क्स) ने सभी सदस्यों की सहमति से घोषणा की कि स्पीड वॉयलेशन केस में दी गई कार्रवाई वापस ली जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के स्टील पर टिका है मिज़ोरम में 51 किलोमीटर लंबा बैराबी-सैरांग रेलवे प्रोजेक्ट, BSP, BSL, DSP, ISP, RSP का योगदान

इस निर्णय के बाद RSP के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। श्रमिक संघ के कई साथियों और इस्पात कर्मचारियों ने General Secretary प्रशांत कुमार बेहरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनकी निरंतर पहल और संघर्ष का परिणाम है।