इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर से बड़ी खबर, SAIL ISP और L&T में एमओयू साइन

Big News on IISCO Steel Plant Burnpur MoU Signed Between SAIL ISP and L AND T
  • सेल-आईएसपी और एलएंडटी के बीच वैगन टिपलर एवं स्टैकर-रिक्लेमर स्थापना हेतु अनुबंध।
  • 5650 घन मीटर ब्लास्ट फर्नेस की स्थापना की जाएगी, जिससे कच्चे स्टील के उत्पादन में 4.08 एमटीपीए की वृद्धि होगी।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर (आईएसपी) ने अपने ब्राउनफील्ड क्षमता विस्तार कार्यक्रम की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस क्रम में सेल-आईएसपी ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मिनरल्स एंड मेटल्स के साथ वैगन टिपलर एवं स्टैकर-रिक्लेमर (पैकेज संख्या आरएमएचएस-01) की स्थापना हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह इस्को स्टील प्लांट के महत्वाकांक्षी विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट का हिस्सा होगा।

यह परियोजना 36 माह में पूर्ण की जाएगी, जिसके तहत मौजूदा प्रणाली में दो हाइब्रिड ट्विन टैंडम रोटरी वैगन टिपलर जोड़े जाएंगे। इससे कच्चे माल की प्राप्ति एवं अनलोडिंग प्रणाली की विश्वसनीयता और दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

सेल-आईएसपी के महत्वाकांक्षी विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत 5650 घन मीटर ब्लास्ट फर्नेस की स्थापना की जाएगी, जिससे कच्चे स्टील के उत्पादन में 4.08 एमटीपीए की वृद्धि होगी।

वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करेगी, संचालन दक्षता को बढ़ाएगी और देश में बढ़ती इस्पात मांग को पूरा करने में सहायक होगी। यह अनुबंध सेल-आईएसपी की आधुनिकीकरण, क्षमता वृद्धि और सतत औद्योगिक प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।