- भिलाई इस्पात संयंत्र के अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र से अनुबंध करना कुछ लोगों को आश्चर्यजनक लग रहा है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Centre) से समझौता किया है। रेल कर्मचारी-अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (Chief Medical Superintendent Divisional Railway Hospital) की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। भिलाई स्टील प्लांट (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर से अनुबंध साल 2027 तक के लिए किया गया है।
रेलवे लाभार्थियों के इलाज हेतु चिकित्सा विभाग रायपुर मंडल द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर (Jawaharlal Nehru Hospital and Research Centre) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) से अनुबंध (Contract) 21 सितंबर 2025 से 22 सितंबर 2027 तक है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.पी.एस. काशीपति के मुताबिक रेल कर्मचारियों का एवं उनके आश्रितों को इलाज कराने का अनुबंध किया गया है।
दूसरी ओर बीएसपी कार्मिक हैरानी जता रहे हैं। कार्मिकों का कहना है कि एक तरफ जहां बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सेक्टर 9 अस्पताल अपने मरीजों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर रहे हें। वही रेलवे द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र से अनुबंध करना कुछ लोगों को आश्चर्यजनक लग रहा है।
लेकिन यह भी कहा जा रहा है रेलवे द्वारा पिछले कई वर्षों से रायपुर के कई निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध थे। लेकिन रेलवे को बहुत बड़ी राशि उन निजी अस्पतालों को चुकानी पड़ रही थी। या यू कहें निजी अस्पतालों की लूट से परेशान होकर रेलवे ने यह रास्ता अपनाया।
लेकिन सोचने वाली बात यह है खुद ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे इस अस्पताल में रेलवे के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती होगी या नहीं।