- बीएसपी ठेकेदारों को बायोमेट्रिक के हाजिरी के आधार पर ही मजदूरों को भुगतान करना होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। हाजिरी के नाम पर हर महीने ठेकेदार धांधली करते हैं। इस धांधली पर लगाम लगाने के लिए सभी ठेका मजदूरों की हाजिरी बायोमेट्रिक से अनिवार्य कर दिया गया है। 1 अक्टूबर से इस पर सख्ती की तैयारी थी, लेकिन बैठकों की वजह से फिलहाल, दो-चार दिन की मोहलत दी गई है।
भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी के करीब 20 हजार मजदूरों की हाजिरी बनती है। इनमें से संविदा कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से लग भी रही है। करीब 2 हजार मजदूरों की हाजिरी अब भी बायोमेट्रिक से नहीं लगाई जा रही है। इसी का फायदा ठेकेदार उठाते हुए हाजिरी में हेराफेरी करके धांधली करते हैं।
बता दें कि बीएसपी प्रबंधन की ओर से बायोमेट्रिक के संबंध में जुलाई में आदेश जारी हुआ था। इसको लेकर ठेकेदारों ने प्रबंधन से कुछ मोहलत मांगी थी। सितंबर तक अनुमति दी गई थी। अब यह मियाद भी बीत चुकी है। इसलिए अक्टूबर से अनिवार्य करने की तैयारी है। अब देखना यह है कि इस पर अमल किस दिन से शुरू होता है।
बीएसपी ठेकेदारों को बायोमेट्रिक के हाजिरी के आधार पर ही मजदूरों को भुगतान करना होगा। कैलकुलेशन बायोमेट्रिक हाजिरी से ही होगी। इसी आधार पर भुगतान किया जाएगा।