S-9 से ऊपर ग्रेड के नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए एक AC वार्ड तैयार किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन का प्रतिनिधि मंडल बोकारो जनरल अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीबी करुणामय से मिला। बोकारो स्टील प्लांट के नॉन एक्जीक्यूटिव कर्मचारियों के लिए AC वार्ड बनवाने, हेल्थ रिट्रीट सेंटर, नवीनीकृत इंटेंसिव बर्न यूनिट, न्यूरो सर्जिकल आईसीयू और जनरल वार्ड के शौचालय का नवीनीकरण आदि कार्यों के लिए बुके देकर उनका धन्यवाद किया।
यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि बीजीएच को आधुनिक स्तर का अस्पताल बनाने की दिशा में प्रबंधन के तरफ से उठाया गया बहुत ही सकारात्मक कदम है। बीडू के द्वारा 29 मई 2024 को बीजीएच में कर्मचारियों के लिए एसी वार्ड बनाने, नए आधुनिक बेड लगवाने सहित अन्य मांगों को लेकर उस समय के तत्कालीन संयुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वर्षा घाणेकर से मिलकर उनको मांग पत्र दिया गया था।
उसके बाद पुनः अपने मांगों को लेकर बीडू का प्रतिनिधिमंडल बोकारो जनरल अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबी करुणामय से 19 जून 2025 को मिला था।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन पर बड़ी खबर, NMDC के कैंसिल पेंशन फॉर्म दोबारा स्वीकृत
अपने मांगों के प्रति उनका ध्यानाकर्षण कराया, जिसपर उन्होंने अश्वस्त कराया था कि इन मुद्दों पर बीजीएच प्रबंधन बहुत ही संवेदनशील है और इसपर काम चल रहा है। जल्द ही बहुत से सार्थक परिणाम सामने आएंगे। और अब S-9 से ऊपर ग्रेड के नॉन एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए एक AC वार्ड तैयार किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल के इन कर्मचारियों-अधिकारियों का नहीं रुकेगा ईपीएस 95 हायर पेंशन
अगले चरण में बाकी कर्मचारियों के लिए भी AC वार्ड की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बीजीएच में अन्य बहुत से सुधार कार्य चल रहे हैं। निश्चित रूप से इन सभी कार्यों से बीएसएल कर्मचारियों और बोकारो की जनता को इसका लाभ मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल में यूनियन अध्यक्ष रविशंकर, संयुक्त महामंत्री प्रेमनाथ राम, कोषाध्यक्ष सोनू शाह और नितेश कुमार उपस्थित रहे।