Bokaro Steel Plant की 25 नॉन रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स लाइसेंस पर लें, आवेदन तारीख 20 सितंबर तक बढ़ी, NRB पर ध्यान दें विस्थापित

bokaro-steel-plant-application-date-for-license-of-25-non-residential-buildings-extended-till-20-september (1)
  • 25 अगस्त से इसकी शुरुआत की गई थी।
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर निर्धारित थी।
  • विस्थापितों की मांग पर तारीख को बढ़ा दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो स्टील प्लांट के पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (NRB) जैसे पुराने स्कूल, हेल्थ सेंटर, अपना बाजार को आप लाइसेंस पर लेना चाहते हैं तो एक और मौका प्रबंधन ने दिया है।

अब तक करीब 325 आवेदन के फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। बावजूद, विस्थापित आवेदन से वंचित रहे गए। प्रबंधन से मांग की गई थी कि आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ाई जाए। इसको संज्ञान में लेते हुए राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा ने मंजूरी दे दी है।

अब 20 सितंबर की रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खुला रहेगा। इसलिए जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनको एक और मौका दिया गया है। बता दें कि 25 अगस्त से इसकी शुरुआत की गई थी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर निर्धारित थी। लेकिन, विस्थापितों की मांग पर तारीख को बढ़ा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election 2025: जनरल सेक्रेटरी पर सुधीर रामटेके ने उड़ाई नींद, दिलाएंगे लैपटॉप भत्ता 50,000 और पेट्रोल भत्ता 50 लीटर हर माह

33 महीने की अवधि और दो बार एक्सटेंशन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की पुरानी 25 नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (NRB) को लाइसेंस पर दिया जएगा।

महज 25 बिल्डिंग को 33 महीने की अवधि और दो बार एक्सटेंशन का विकल्प के साथ लाइसेंस पर दिया जाएगा। इससे बीएसएल प्रबंधन को करोड़ों का राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा। बंद हो चुके स्कूल, हेल्थ सेंटर, अपना बाजार आदि को अब लाइसेंस पर देने की कवायद शुरू हो गई है।

इस खबर को सबसे पहले Suchnaji.com ने 25 अगस्त को प्रसारित किया था। खबर प्रसारित होते ही अगली सुबह से आवेदकों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे में मजदूर की मौत पर सस्पेंड दोनों GM बहाल, काम पर लौटे

NRB के लिए यहां करें आवेदन

Bokaro Steel की आधिकारिक वेबसाइट ta.bokarosteel.in/NRB/ देख सकते हैं। Bokaro Steel Plant के TA-LRA विभाग के जनरल मैनेजर अशोक कुमार सिंह के इनिशिएटिव तथा उनकी देखरेख में इस कार्य को किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने मांगा PRP, बोनस फॉर्मूला रद्द कराने उतरे सड़क पर, Watch Video