Bokaro Steel Plant, BGH की आवाज़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने 5 हजार पोस्टकार्ड का पहला खेप रवाना

Bokaro Steel Plant BGHs Voice will Rreach Prime Minister Narendra Modi 5 thousand Postcards Deposited in the Post Office
  • विस्तारीकरण प्रोजेक्ट, बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी बनाने 5000 पोस्टकार्ड पहले खेप में तैयार।
  • मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर को सौंपा गया हज़ारों पोस्टकार्ड

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के स्थागित विस्तारीकरण को प्रारंभ करने और बोकारो जनरल अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर सेक्टर 2 मुख्य डाकघर से 5000 हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड का पहला खेप प्रधानमंत्री को भेजा गया।

इन पोस्टकार्डों को प्रथम विस्थापित जो बीएसएल में इंजीनियर के रूप में योगदान देकर डीजीएम पद से सेवानिवृत्त हुए प्रदुमन प्रसाद साव सहित अनेक प्रमुख समाज सेवियों की उपस्थिति में मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर रामचन्द्र उराँव को सौंपा गया।

ये खबर भी पढ़िए: Bhilai Steel Plant: एफएसएनएल के ठेका श्रमिकों को मिले 3700 एडब्ल्यूए, बायोमेट्रिक से हो हाजिरी

ये पोस्टकार्ड कुमार अमित के नेतृत्व में इन माँगों के समर्थन में चलाए जा रहे महाहस्ताक्षर अभियान के तहत बोकारो के हर वर्ग के लोगों के द्वारा लिखा जा रहा है। इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में इस विस्तारीकरण को बोकारो के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए इस परियोजना को प्रारंभ होने तक इस अभियान को जारी रखने की बात कही।

कुमार अमित ने बताया इन पोस्टकार्डों का अगला खेप दुर्गा पूजा के बाद प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। मुख्य डाकघर के डाकपाल रामचन्द्र उराँव ने बताया कि इस अभियान ने समाज में पोस्टकार्ड की प्रासंगिकता को पुनः जीवन्त कर दिया। नई पिढी को पोस्टकार्ड से परिचित होने का मौक़ा मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: Steel Authority of India Limited में नौकरी, SAIL Salem Steel Plant में अधिकारी-कर्मचारी के पद पर भर्ती, आवेदन शुरू

इस अवसर पर विस्थापित नेता अब्दुल अख़्तर रब, शिव कुमार प्रसाद, शंकरलाल गोप, मज़दूर नेता अरविंद सिंह, शशि कान्त, सफ़ाई कर्मचारी संघ के राकेश राम, कृष्णा कालिन्दी, बैंकर्स एसोसिएशन के सिद्धनारायण दास, अधिवक्ता संघ के अमरदीप झा, समाजसेवी धनन्जय चौबे, द्वारिकानाथ मुन्ना, अजय सिंह, योगेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत सिंह, अनुज कुमार , रितेश तिवारी, लालबाबू, चंद्रप्रकाश, करण गोराईं, प्रकाश प्रमाणिक, प्रिंशु सिंह, संतोष पंडित, विजय सिंह, शैलेश यादव, शंकर प्रसाद, राहुल आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों के खाते में 5 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी आएगा PRP का पैसा, 29 को Bhilai में बोनस पर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन