Bokaro Steel Plant हादसे में मजदूर की मौत पर सस्पेंड दोनों GM बहाल, काम पर लौटे

Bokaro Steel Plant Both GMs Suspended after the Death of a Worker in an Accident are now Reinstated (1)

राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा के एक्शन में होने से हड़कंप मचा हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट में एक मजदूर की मौत के बाद सस्पेंड 2 जनरल मैनेजर-जीएम को बहाल कर दिया है। जांच-पड़ताल और स्पष्टीकरण के बाद प्रबंधन ने इन्हें राहत दे दी है। शनिवार दिन में दोनों अधिकारियों ने अपना-अपना कार्यभार भी संभाल लिया है।

साथ ही प्रबंधन ने प्लांट के सभी अधिकारियों को यह चेतावनी भी दे दी है कि सेफ्टी को लेकर किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतिरिक्त प्रभार बोकारो आलोक वर्मा के एक्शन में होने से हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने मांगा PRP, बोनस फॉर्मूला रद्द कराने उतरे सड़क पर, Watch Video

Vansh Bahadur Vansh Bahadur

29 अगस्त का हादसे में मजदूर गंभीर से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे भड़के कार्यवाहक डीआइसी आलोक वर्मा ने 30 अगस्त को दोनों जीएम को सस्पेंड किया था। जीएम ब्लास्ट फर्नेस एवं डीएसओ धन्यंजय कुमार और जीएम ऑपरेशन श्याम सुंदर फिलहाल, काम पर लौट आए हैं।

बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट में 29 अगस्त की रात में ब्लास्ट फर्नेस 5 के कास्ट हाउस में हादसा हुआ था। ठेका मजदूर बिनय कुमार गंभीर रूप से झुलस गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election 2025: महासचिव उम्मीदवार अजय चौरसिया ने बढ़ा दी विरोधियों की धड़कन, अधिकारियों को दिलाएंगे 5 लाख का धन

बोकारो स्टील प्लांट के बीएफ 5 कास्ट हाउस नंबर 9 में मैकेनिकल का 37 वर्षीय मजदूर बिनय कुमार कार्य के दौरान अनियंत्रित होकर स्लैग के नाले में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए और बाद में जान तक चली गई थी। हादसे में जख्मी बिनय कुमार अनस्किल्ड वर्कर था। अतुल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन बिनय कुमार कार्य कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग से पहले मैनेजमेंट फॉर्मूला करे सार्वजनिक, बताए फंड, बोनस की तरह खाते में डालें बकाया एरियर