Bokaro Steel Plant: हड़ताल के मुद्दों पर धनबाद श्रमायुक्त कार्यालय में BSL-BAKS की बैठक शुरू, पढ़ें डिटेल

Bokaro Steel Plant BSL-BAKS Meeting Begins at Dhanbad Labour Commissioners Office on Strike Issues Read Details
  • 9 अक्टूबर को हड़ताल को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच केंद्रीय श्रमायुक्त धनबाद के कार्यालय, 14 अक्टूबर को बीएसएल में मीटिंग हुई थी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के मुद्दे पर सोमवार का अहम बैठक धनबाद में हो रही है। एएलसी 2 प्रशांत शंकर की मौजूदगी में बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस और बीएसएल प्रबंधन के बीच चर्चा शुरू हो चुकी है।

बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप कुमार समेत 10 पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए हैं। प्रबंधन से जीएम एच शेखर, प्रशांत शिशिर-जीएम, एनके झा-डीजीएम, आरिफ हुसैन-एजीएम शामिल हैं।

बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी कई लंबित मांगों और सेवा शर्तों पर चर्चा हो रही है। एएलसी की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है। जानकारों का कहना है कि यह बैठक आगामी औद्योगिक संबंधों की दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई के डिप्लोमा इंजीनियर्स की ईडी वर्क्स ने सुनी आवाज़, मांग हुई पूरी, 31 दिसंबर तक जमा करें केस स्टडी

उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर को हड़ताल को लेकर प्रबंधन और यूनियन के बीच केंद्रीय श्रमायुक्त धनबाद के कार्यालय में गुरुवार देर रात तक मीटिंग हुई थी। पर्सनल और आइआर के अधिकारियों ने प्रबंधन का पक्ष रखकर माहौल को शांत करा लिया था। उस समय 30 सूत्रीय मांगों में से महज 14 प्वाइंट पर ही बात हो सकी थी।

श्रमायुक्त के आश्वासन पर हड़ताल को टाल दिया गया था, जिसको लेकर 14 अक्टूबर को मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में भी प्रबंधन ने यूनियन को राजी कर लिया था, जिसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। शेष मुद्दों पर 10 नवंबर को बैठक तय की गई थी, जो अब हो रही है।

बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ-BAKS, ALC धनबाद, बीएसएल प्रबंधन के बीच पिछली बैठक सीसीबीसी सेंटर सेक्टर 9 में बैठक हुई थी। बैठक में बोनस को लेकर कोई खास बात सामने नहीं आई थी। यह मामला केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त के चल रहा है। एएलसी धनबाद ने वहां बातचीत की। जवाब दिया गया कि दिल्ली में जल्द ही कोई फैसला होगा। इसके अलावा स्थानीय कई मुद्दों पर सहमति बन गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: Welfare Walk-Care and Connect: बीएसएल की ईडी एचआर एक्टिव, कर्मचारियों के बीच अधिकारी, अब लेते रहेंगे फीडबैक, सुधरेगी व्यवस्था

पूर्व की बैठक में प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांग पर काम किया जा रहा है। वेज रिवीजन के मुद्दे पर बैठक में कोई बातचीत नहीं हो सकी, क्योंकि यूनियन कोर्ट में गई हुई है। इसलिए बैठक में कोई चर्चा नहीं हो सकी।

जर्जर आवास से छुटकारा दिया जाएगा। आउट ऑफ टर्म में अच्छे आवास दिए जाएंगे। इंसेंटिव फॉर्मूले पर दिल्ली से बात की जाएगी। स्थानीय स्तर पर प्रयास किया जाएगा। यूनियन चुनाव मार्च तक कराने की बात कही गई है। बीएसएल की 9 कैंटीन और रेस्ट रूम पर विचार किया जाएगा। आरएमएचपी से रेस्ट रूम के सुधार का काम शुरू होगा। इसी तरह मशाल जुलूस निकालने पर प्रबंधन ने कर्मचारियों को चार्जशीट दिया था, जिसे अगले मीटिंग से पहले रिव्यू करके खत्म किया जाएगा। ट्रांसफर पॉलिसी को ट्रांसपैरेंट बनाया जाएगा, आदि पर आश्वासन मिला था।

ये खबर भी पढ़ें: निजीकरण की तैयारियों के विरोध में इंटक पहुंचा सेक्टर 9 हॉस्पिटल, पढ़ें डॉ. विनीता द्विवेदी क्या बोलीं…