Bokaro Steel Plant: बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल ने सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर माह का बनाया उत्पादन रिकॉर्ड

Bokaro Steel Plant BSL Hot Strip Mill Records Best October Production
  • बोकारो स्टील प्लांट की हॉट स्ट्रिप मिल अब आने वाले समय में नित्य नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तत्पर है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में विभिन्न विभाग लगातार उत्पादन में नए रिकॉर्ड व नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में, हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) की टीम ने विगत अक्टूबर माह में उत्पादन का एक ऐतिहासिक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
हॉट स्ट्रिप मिल ने अक्टूबर 2025 में 3,66,436 टन एचआर कॉइल का उत्पादन किया। इससे पहले, अक्टूबर माह का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड वर्ष 2007 में 3,65,236 टन एचआर कॉइल का था।

इस प्रकार, हॉट स्ट्रिप मिल की टीम ने सुरक्षा एवं गुणवत्ता के मानकों पर भी धयान देते हुए, अपने 18 वर्ष पुराने प्रीवियस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए, अब तक का अक्टूबर माह का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड बनाकर नई ऊंचाई को छुआ है।

इस महत्वपूर्ण सफलता में हॉट स्ट्रिप मिल की पूरी टीम का सामूहिक योगदान रहा। यह उपलब्धि तब हासिल हुई जब टीम ने उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा एवं गुणवत्ता के मानकों पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया।

इस नए रिकॉर्ड के स्थापित होने के पश्चात, बोकारो स्टील प्लांट की हॉट स्ट्रिप मिल अब आने वाले समय में नित्य नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तत्पर है। इसके लिए विभाग सुनियोजित तरीके से कार्य योजना पर कार्य कर रहा है।

विभाग की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने हॉट स्ट्रिप मिल की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।